Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जादू-टोना के लिए कब्र खोद काट लेते थे सिर, 5 सालों से चल रहा था यह सिलसिला; फिर एक दिन ऐसे पुलिस तक पहुंच गई बात

    भागलपुर जिले के सन्हौला के अशरफनगर कब्रिस्तान से शव चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बांका जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि वे जादू-टोना करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Sushil Sharma Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:57 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, सन्हौला (भागलपुर)। जादू-टोना के नाम पर ठगने के लिए कब्र से शव निकालकर उसका सिर काटने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बांका जिले के रहने वाले हैं।

    सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवक नरमुंड का पानी पिला बीमारी ठीक कर देने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को ठगते थे।

    गिरफ्तार लोगों में बांका जिला अंतर्गत बौंसी के पोराय निवास मु. इमदाद आलम और धनकुंड के बीरबलपुर निवासी मु. आजाद शामिल हैं। इमदाद के पास से एक नरमुंड भी मिला है।

    शव को टुकड़े-टुकड़े करने का मामला

    गत 22 जनवरी को सन्हौला स्थित अशरफनगर कब्रिस्तान से शव चुराने का मामला सामने आया था। इस संबंध में सकरामा निवासी मु. बदिउजमा ने अपनी मां बीबी नूरजवी खातून के कब्र व शव के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इसी कब्रिस्तान से एक नवजात के शव को टुकड़े-टुकड़े करने का मामला सामने आने से पुलिस सक्रिय हो गई।


    कब्र से शव निकालकर उसका सिर काटने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फोटो- जागरण

    कब्रिस्तान में पुलिस बल की तैनाती

    • ग्रामीणों ने बताया कि अशरफनगर कब्रिस्तान से पिछले पांच वर्षों से शव को कब्र से निकालकर व उसका सिर काटकर चोरी की जा रही थी। अबतक छह शव के सिर को चोरी करने की बात ग्रामीण बताते हैं।
    • ग्रामीण की मांग पर कब्रिस्तान में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक मोबाइल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
    • एक को गोराडीह थाना क्षेत्र के सरैया और दूसरे को अमडंडा थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इन्हें जेल भेज दिया गया है।

    टोटो चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

    उधर, बीते तीन दिन पूर्व ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले से एक टोटो चोरी हो गई थी।टोटो मालिक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

    पुलिस ने इस कांड में शामिल पासी टोला निवासी राहुल कुमार , पवन कुमार और तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

    इसके अलावा एक और चोर जो फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान कबीरपुर निवासी मु.शाहनवाज उर्फ सिकंदर के रूप में की है।

    थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश के निशानदेही पर टोटो का पूरा पार्ट भी बरामद कर लिया है। सभी ने मिलकर टोटो का पार्ट पुर्जा खोलकर अलग अलग जगहों पर छिपाकर रखा था।

    यह भी पढ़ें-

    Love Affair को लेकर शुरू हुई रंजिश, बेटी के ससुर को रास्ते से हटाया; अब गोली मारने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

    बिहार में 4 राज्यों की नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, फिल्म के नाम पिछले 8 सालों से करा रहे थे ऐसा काम