Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहनवाज हुसैन बोले- औद्योगिक क्षेत्र के रूप में होगी सुपौल की पहचान, बियाडा क्षेत्र का निरीक्षण

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 05:12 PM (IST)

    बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के बियाडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कई छोटे-बड़े उद्योगों की स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के बियाडा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

    जागरण संवाददाता, सुपौल। आने वाले दिनों में सुपौल की पहचान औद्योगिक क्षेत्र के रूप में होगी। यहां कई छोटे-बड़े उद्योगों की स्थापना की जाएगी। सुपौल औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए काम किया जा रहा है। उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही। वे बुधवार को उद्योग लगाने के लिए बियाडा से प्राप्त करीब 93 एकड़ जमीन का मुआयना करने सदर प्रखंड के चैनङ्क्षसहपट्टी पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि सुपौल में उद्योग की काफी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएंगे, उद्योग स्थापित करने में जो सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न होती है वह जमीन की। परंतु जिले में इसकी कमी नहीं है। अभी तक करीब 93 एकड़ जमीन उद्योग लगाने को ले उपलब्ध हो चुकी है। धीरे-धीरे जमीन का रखवा बढ़ता ही जा रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां उद्योग लगाने को ले आगे आ रही हैं। ऐसा नहीं कि छोटी कंपनियों को नजरअंदाज किया जाएगा। हम उद्योग के लिए उपलब्ध जमीन में छोटी-छोटी कंपनियों को भी जगह देने को तैयार हैं। कहा कि जिले में काफी अधिक मात्रा में मखाना का उत्पादन होता है। मखाना उद्योग में तकनीकी मदद को ले उद्योग विभाग लोगों की मदद को तैयार है।

    सुपौल के उद्यमियों से मखाना के क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की मदद को ले उद्योग विभाग तत्पर है। सरकार उद्योग विभाग के माध्यम से कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिसमें उद्यमियों को आर्थिक मदद मिल सकती है। कहा कि मखाना के अधिक उत्पादन को देख यहां फूड पार्क भी बनाया जाएगा। इससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के साथ-साथ आम आदमी भी बढ़ेगी। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जिले में उद्यमों की संख्या बढ़े और सुपौल औद्योगिक क्षेत्र में उभरकर सामने आए। मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, सुमन कुमार चंद, जिला महामंत्री सुरेश यादव, जिला मंत्री सुमन कुमार, सरोज झा, रजनीश ङ्क्षसह, परमानंद ङ्क्षसह, सुमन ङ्क्षसह, मु. जहीर, देव नारायण चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।