Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाग-नाग‍िन का अद्भुत प्रेम देख बोले थानाध्‍यक्ष- अब हम क्‍या करें, आया सपेरा तो कहा यह तो काफी विषैला है, फ‍िर

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 04:43 PM (IST)

    जमुई के बरहट थाना परिसर में नाग-नागिन का जोड़ा मिल गया। दोनों आपस में प्‍यार कर रहे थे। इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। थानाध्‍यक्ष ने सपेरा को बुलाया। सपेरा ने सांप देखकर कहा कि यह तो काफी जहरीला है।

    Hero Image
    जमुई के बरहट थाना में मिला सांप (नाग नागिन)

    संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। जमुई के बरहट थाना परिसर में नाग-नागिन निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने नजदीकी सपेरा को नाग-नागिन को पकड़ने के लिए बुलाया। सपेरा ने काफी मशक्कत के बाद नाग-नागिन को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया, तब जाकर पुलिसकर्मियों की जान में जान आई। दरसअल, रविवार को ड्यूटी में तैनात संतरी की नजर थाना परिसर में घूम रहे दो सांप पर पड़ी। संतरी ने इसकी सूचना अन्य पुलिस कर्मियों को दी। थानाध्‍यक्ष को भी इसकी जानकारी दी गई। थानाध्‍यक्ष ने कहा कि अब हम क्‍या करें। कोई सपेरा को बुला लो। सिपाही ने सपेरा को सूचना दी। सपेरा भी सांप को देखकर घबरा गया। बोला-काफी जहरीला सांप है यह।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना में सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ सांप के जोड़े को देखने के लिए उमड़ पड़ी। सांप को पकडऩे आए सपेरा ने बताया कि ये दोनों सांप नाग-नागिन का जोड़ा है, जो खेत में पानी आ जाने से भटकते हुए थाना की ओर चला गया। सिपाही ने बताया के नाग और नागि‍न आपस में प्रेम कर रहे थे। दोनों एक-दूसरे से लिपटे थे। इस दृश्‍य को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया। वीडियो व फोटो बनाए। इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। 

    सपेरा ने कहा कि सांप काफी विषैला था। अगर किसी को डंस लेता तो जान बचाना मुश्किल हो जाता। सांप के पकड़ने के क्रम में किसी ग्रामीण ने इसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने बताया कि दो सांप को थाना परिसर में देखा गया था, जिसे सपेरे के द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। यहां बता दें कि वर्षा के मौसम में काफी संख्‍या में सड़क पर, घर में या जहां सुरक्षित जगह मिले, पानी नहीं हो, वहां आ जाता है। इससे लोगों को भी खतरा है।