Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra, Shravani Mela 2025: सावन की दूसरी सोमवारी आज... बाबाधाम को निकले हजारों डाकबम-दो लाख कांवरिया; नमामि घाट पर अद्भुत नजारा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:00 AM (IST)

    Kanwar Yatra Shravani Mela 2025 सावन की दूसरी सोमवारी पर आज लाखों शिवभक्त देवघर-बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल अर्पण करने पहुंच रहे हैं। गंगाजल उठाने के लिए भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बोल बम की गूंज के साथ रविवार को गंगा नगरी से बाबा नगरी दो लाख कांवरिया और डाक बम निकले।

    Hero Image
    Shravani Mela 2025: सावन की दूसरी सोमवारी पर आज लाखों शिवभक्त देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल अर्पण कर रहे।

    संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Kanwar Yatra, Shravani Mela 2025 अजगैवीनाथ धाम में कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। सावन की दूसरी सोमवारी से एक दिन पूर्व रविवार को अजगैवीनाथ गंगा धाम में शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। यहां उत्तरवाहिनी गंगा में जल भरकर अजगैवीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद स्थानीय पुरोहितों से जल संकल्प लेकर गंगाजल बांध करीब दो लाख कांवरियां बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए पैदल प्रस्थान किये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कृष्ण पक्ष एकादशी का होने के कारण रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई। सावन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए बहुत शुभ फलदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि सावन देवों के देव महादेव का प्रिय महीना है। भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए यह महीना अति उत्तम है।

    यही कारण है कि सावन के कृष्ण पक्ष एकादशी के तीन दिन पूर्व देशभर के शिवभक्त यहां पहुंचते हैं और जल भरकर पुत्रदा एकादशी के दिन अपनी यात्रा समाप्त कर बाबा का जलाभिषेक करते हैं। बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से शहर गूंजायमान हो रहा है।

    अजगैवीनाथ धाम -देवघर कच्ची कांवरिया पथ पर रविवार को कभी धूप तो कभी छांव में कांवरिया का उत्साह देखते बन रहा है। इस बीच कोने-कोने में बम-बम भोले की गूंज थी। रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद गंगा घाटों पर कांवर लेकर चलने वाले कांवरिया की संख्या कम और डाक कांवरियों की संख्या ज्यादा देखी गई । डाक कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से जल भरने के बाद बिना रुके 108 किलोमीटर की यात्रा कर 24 घंटे के अंदर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

    दूसरी सोमवारी पर हजारों डाकबम ने लगाई बाबाधाम दौड़

    विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। श्रावण मास कृष्ण पक्ष दशमी तिथि रविवार यानी सावन के दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर गंगा जल चढ़ाने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा के अजगैबीनाथ मंदिर घाट व नमामि गंगे घाट पर रविवार को डाक कांवरियों की जन सैलाब उमड़ पड़ी जो डाक पर्ची कटाने के बाद गंगा स्नान कर स्थानीय पुरोहित के द्वारा जल संकल्प लेकर पैदल व दौडते हुए बोल बम के नारों के साथ बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

    वही अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर डाक पर्ची कटाने के लिए कांवरियों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर देश प्रेम से ओत-प्रोत डाक बम जहां पीठ पर डाक जल लेते हैं वहीं, हाथ में तिरंगा झंडा लहराते देश प्रेम की भावना को दर्शाते धर्मयात्रा पर जा रहे हैं।

    डाक जल उठाने के पूर्व डाक बम नियमों का पालन करते, डाक प्रमाण पत्र प्राप्त कर डाक बम की दौड़ में शामिल होते हैं। यहां पहुंच रहे अधिकांश डाक बम पैरों में नींबू का रस रगड़ते हैं। पूछे जाने पर कहते हैं कि इससे रक्त संचार बढ़ता है। थकावट दूर होती है। डाक बम कुंदन प्रसाद, छपरा कहते हैं कि पहली बार डाक बम बनकर जा रहें हैं। तैयारी तो काफी किया है। खाली पैर चलना, संयमित भोजन करना, दौड़ लगाना इसमें शामिल हैं।

    इधर दरभंगा निवासी प्रत्येक सोमवारी डाक जल चढ़ाने वाले बम गिरीश मंडल 18 वां डाक कांवर उठाकर अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम के लिए प्रस्थान किए। डाक कांवर उठाने के पूर्व उन्होंने कहा कि देवघर मंदिर में डाक बमों को कोई सुविधा नहीं मिलने से डाक बमों में आक्रोश है।

    comedy show banner
    comedy show banner