Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSP मैडम के नाम पर बदमाशों ने काटी मौज... पुलिस वर्दी वाले ने देवघर ले जाकर स्कार्पियो चालक को लूटा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:57 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के वरीय पुलिस अधिकारी के नाम पर स्कार्पियो बुक कर देवघर ले जाकर बदमाशों ने चालक से लूटपाट की। पुलिस यूनिफार्म में बीते 18 जुलाई को गाड़ी लेने पहुंचे बदमााश ने डीएसपी मैडम के नाम का धौंस दिखाया। वाहन बुक करने वाले ने कभी एसएसपी कभी एसपी सिटी तो कभी डीएसपी बनकर फोन पर धमकी भी दी।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर के डीएसपी के नाम पर स्कार्पियो बुक कर देवघर ले जाकर बदमाशों ने चालक से लूटपाट की।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News वरीय पुलिस पदाधिकारी के नाम पर स्कार्पियो बुक कर देवघर ले जाकर अपराधी ने चालक से लूटपाट की। लूटपाट करने के मामले में वाहन मालिक हबीबपुर शाहजंगी के रहने वाले समसीर के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। समसीर ने पुलिस को बताया कि वाहन बुक कराने वाले कभी एसएसपी, कभी एसपी सिटी तो कभी डीएसपी बनकर फोन पर धमका रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ही वाहन चालक आमिर से देवघर में लूटपाट की। समसीर ने बताया है कि छह दिन पहले 18 जुलाई की रात उसे हुसैनपुर के रहने वाले नन्हे ने काल कर कहा कि गाड़ी लेकर देवघर जाना है और वहां से किसी डीएसपी मैडम को लेकर आना है। उसकी बात पर उन्होंने अपने चालक को वहां जाने के लिए कहा। स्टेशन परिसर में देखा कि एक शख्स गार्ड के यूनिफार्म में था।

    उसने कहा कि डीएसपी मैडम को देवघर से लाना है। सुबह जब देवघर पहुंचा, तो वह वाहन को इधर-उधर घुमाता रहा। आनर के मोबाइल पर शाम में किसी ने काल किया और कहा कि वह डीएसपी बोल रही हैं। उसके बाद छापेमारी करने के लिए जाने की बात कही। बाद में किसी राकेश ने काल किया और कहा कि गाड़ी कल वापस होगी।

    उसने कहा कि यूपीआई काम नहीं कर रहा है। यह बोलकर 6500 रुपये आनर से मंगवा लिया। जीपीएस लगा था इसलिए बदमाशों ने गाड़ी छोड़ दी। जीआरपी थाना ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। तब समसीर ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर कोतवाली थाना में केस दर्ज कर पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है। पूरे मामले की जांच कर रही है।

    नशे की हालत में धराए युवक की पिटाई

    जोगसर पुलिस पर बीच सड़क युवक की पिटाई का आरोप लगा है। युवक के स्वजन समेत स्थानीय लोगों ने का कहना है कि पुलिस ने युवक का गिरहवां (कालर) पकड़ लिया। फिर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस जीप में बैठा कर युवक को थाना ले गई। हालांकि स्वजनों का भी यह भी कहना है कि आरोपित युवक नशे की हालत में था। घटना गुरुवार की दोपहर खरमनचक स्थित एक शापिंग काम्प्लेक्स के पास की है।

    आरोपित युवक अक्षय कुमार साहेबगंज का रहने वाला है। इस मामले में जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने युवक की पिटाई के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कहा कि शराब के नशे में बाइक सवार युवक को रोका गया। उसे पुलिस जीप में बैठने के लिए बोला गया, तो वह इन्कार करने लगा। इसके बाद जबरन उसको जीप में बैठा कर थाना लाया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

    आरोपित अक्षय के भाई सुमित ने बताया कि उसका भाई बाइक से जा रहा था। अचानक पुलिस वालों ने उसे रुकने के लिए कहा। बीच सड़क पर बाइक लगाने से मना कर वह साइड लगाने लगा। तभी पुलिस उसके भाई को मारने लगे। भाई नशे की हालत में था। वहीं, सुमित के समर्थन में स्थानीय लोगों ने भी कहा कि पुलिस ने युवक की पिटाई की है।