Sarkari Naukri 2025: यहां लिपिक व परिचारी के 199 पदों पर हो रही नियुक्ति... लेकिन Date of Death के फेर में फंसा शिक्षा विभाग
Sarkari Naukri 2025 बिहार के भागलपुर में शिक्षा विभाग में 199 पदों पर लिपिक व परिचारी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को खूब हंगामा किया। दावा आपत्ति पत्र की सूची जारी होने के बाद स्थापना कार्यालय का घेराव करते हुए डेट आफ डेथ में आई त्रुटियाें को तुरंत ठीक कराने की मांग की।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Sarkari Naukri 2025 जिले में लिपिक और परिचारी के 199 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जिसमें जिला शिक्षा विभाग के अनुसार 174 पद लिपिक और 25 पद परिचारी के हैं। गुरुवार देर रात दावा आपत्ति निराकरण कर लिस्ट जारी कर दी गई। जिसको लेकर शुक्रवार को जिला स्थापना कार्यालय में लगभग एक घंटे तक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।
अभ्यर्थियों द्वारा यह बताया गया कि 22 तारीख को जो औपबंधिक सूची जारी हुई थी उसमें डेट आफ डेथ (मृत्यु की तारीख) सही थी, लेकिन जो 31 जुलाई की रात में दावा आपत्ति पत्र जारी किया गया, उसमें अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए डेट आफ डेथ में काफी विसंगतियां पाई गई। जिसको लेकर अभ्यर्थी नाराज हो गए।
दावा आपत्ति निराकरण की सूची और 22 जुलाई को जारी हुए औपबंधिक सूची के अनुसार 70 से अधिक अभ्यर्थियों के डेट आफ डेथ में त्रुटियां थीं। जिससे अभ्यर्थियों को लगा कि अगर ऐसी विसंगतियां रही तो जिला समिति के पास उनका दावा खारिज हो जाएगा। अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) बबीता कुमारी कार्यालय पहुंची।
शिकायत की गई दूर, अधिकारी करते रहे मानिटरिंग
अभ्यर्थियों की नाराजगी के बाद डीपीओ स्थापना के निर्देश पर नव स्थापित जिला स्कूल के छह कमरे में सीरियल नंबर के हिसाब से काउंटर बनाया गया। इसके बाद एक-एक कर सभी अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति का निराकरण किया गया। इस दौरान सभी कमरों में कर्मियों की नियुक्ति की गई।
सभी अभ्यर्थियों की फाइल मंगाकर उनके सामने ही जांच कर उनकी शिकायतों का निष्पादन किया गया। वहीं डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी के साथ-साथ डीपीओ एमडीएम सह प्रभारी डीईओ अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार लगातार इसकी मानिटरिंग करते रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा विभाग में लिपिक परिचारी के लिए कुल 227 आवेदन आए हैं। अब इनमें से चयनित आवेदन को अनुकंपा समिति के समक्ष रखा जाएगा, फिर चार अगस्त को अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी इसके बाद छह अगस्त को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा।
अभ्यर्थियों की जो भी शिकायतें थीं, उसका निराकरण उनके सामने ही किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। डेट आफ डेथ को लेकर जो त्रुटियां हुई थीं, उसमें सुधार कर लिया गया है। बबीता कुमारी, डीपीओ स्थापना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।