Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tik Tok से शुरू किया सफर, अब OTT पर छा गईं बिहार की संचिता; Hotstar पर रिलीज हुई नई सीरीज

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 02:14 PM (IST)

    भागलपुर की बेटी संचिता बसु ने वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से धमाल मचा दिया है। सामाजिक और जातिगत मतभेदों पर आधारित इस सीरीज में संचिता के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। वेब सीरीज का पहला सीजन लगातार 20 दिनों तक ट्रेंडिंग टॉप में रहा। सीजन वन के 19 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। सीजन-2 2025 के अंत तक आएगा।

    Hero Image
    Tik Tok से शुरू किया सफर, अब OTT पर छा गईं बिहार की संचिता

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर की बेटी और फिल्म अभिनेत्री संचिता बसु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण यह है कि पिछले दिनों डिजनी हॉट स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' (Thukra Ke Mera Pyar) अभी ट्रेडिंग में चल रहा है। इसमें उनके द्वारा किए गए अभिनय की चर्चा इन दिनों बिहार के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज का पहला सीजन लगातार 20 दिनों तक ट्रेंडिंग टॉप में रहा। दरअसल, 'ठुकरा के मेरा प्यार' वेब सीरीज सामाजिक और जातिगत मतभेदों को लेकर दो परिवार में आपस में भिड़ने से लेकर बदले तक की कहानी को दिखाता है।

    दैनिक जागरण से बात करती हुए संचिता बसु ने बताया की इस वेब सीरीज के रिस्पॉन्स को लेकर में शुरुआती दिनों में नर्वस थी। जैसे-जैसे इसके सभी एपिसोड जारी किए गए और दर्शकों का प्यार मिलने से उन्हें जान में जान आई। उन्होंने बताया कि सीजन वन के 19 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। सीजन-2 2025 के अंत तक आएगा। आगे उन्होंने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान अपनी एक्टिंग को लेकर थोड़ी परेशान थी, लेकिन उसमें सीरीज के डायरेक्टर सहित अन्य सहयोगी कलाकारों का बहुत ही साथ मिला।

    उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज ने मुझे तैयारी के लिए एक अच्छी शुरुआत दी है। इस कहानी में जान डालने के लिए पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। मैं इसके लिए डायरेक्टर और राइटर का धन्यवाद करती हूं। 

    'मां ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया'

    भागलपुर में पली-बढ़ी और पढ़ी संचिता मूल रूप से सहरसा के सलखुआ प्रखंड की रहने वाली हैं। संचिता की 12वीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल से हुई है। महज 20 साल की संचिता ने पहले साउथ की फिल्मों में और अब हिंदी वेब सीरीज में काम कर स्टारडम हासिल कर लिया है।

    उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ा अहम योगदान मेरी मां का है। सभी की मां अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करती हैं। मुझे लगता है कि मेरी मां ने शत-प्रतिशत से भी ज्यादा मुझे दिया है। इस वेब सीरीज के शूट के दौरान भी हर-पल मम्मी मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरे पीछे मम्मी के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा है।

    शान्विका ऊपर से दबंग, लेकिन दिल से है कमजोर

    शान्विका चौहान के रूप में वेब सीरीज में नजर आईं संचिता बसु ने बताया कि फिल्म में जिस किरदार को वह निभा रही हैं वह बाहर से दबंग और मजबूत दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद नाजुक है। उन्होंने बताया कि जब मैं इसके लिए स्क्रिप्ट को पढ़ रही थी, तब मुझे लगा मैं यह रोल कैसे निभा पाऊंगी।

    उन्होंने बताया इस वेब सीरीज में जो मैं किरदार निभाई हूं उसकी कई पहलू हैं। जिसमें प्यार, ताकत और डर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आगे वह पंकज त्रिपाठी और मनोज भाई जैसे कलाकारों के साथ फिल्म बनाना चाहती हैं। जो उनकी दिली इच्छा है।