कुतुबमीनार से भी ऊंचा पुल पार कर पहुंची ये राजधानी एक्सप्रेस... 48 सुरंग, घने जंगलों और खूबसूरत पहाड़ियों में Indian Railways की धमक
Indian Railways Latest News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते दिन सैरांग आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत किए जाने के बाद भागलपुर भी मिजोरम से जुड़ गया। शनिवार को चली सैंराग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस रविवार को भागलपुर पहुंची। ट्रेन 19 सितंबर से हर शुक्रवार को सैरांग से नियमित चलेगी और प्रत्येक शनिवार को भागलपुर पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Railways News शनिवार को चली सैरांग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 2.08 बजे भागलपुर पहुंची। यह ट्रेन रविवार को स्पेशल (उद्घाटन) ट्रेन बनकर पहुंची थी। 19 सितंबर से हर शुक्रवार को यह ट्रेन सैरांग से नियमित होकर चलेगी और प्रत्येक शनिवार को शाम 6.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
यहां राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट रुकने के बाद जमालपुर, पटना होते हुए आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के रवाना होगी। इसके साथ ही भागलपुर रेलमार्ग सीधे पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम से जुड़ गया। भागलपुर होकर पूर्वोत्तर को जाने वाली यह छठी ट्रेन है।
ट्रेन को हरी झंडी या इसके स्वागत के लिए कोई बड़ा अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं आया। औपचारिकता के लिए स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, चीफ यार्ड मास्टर पीके सिन्हा व कामर्शियल इंस्पेक्टर फुल कुमार लोको के पास पहुंचे। मालदा से जीपी यादव और गोविंदा कुमार ट्रेन लेकर पहुंचे। तीनों अधिकारियों ने दोनों ड्राइवरों के साथ परिचय किया।
भागलपुर से मिजोरम के बीच 48 सुरंग, कुतुबमीनार से भी ऊंचा पुल
सैरांग-भागलपुर रेलमार्ग में कुल 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल शामिल हैं। ये सभी गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी पर पड़ते हैं। रेलमार्ग को इंजीयरिंग का चमत्कार कहा जा रहा है। सैरांग से भागलपुर होते हुए राजधानी का सफर 2510 किलोमीटर का है। जो 42 घंटे 20 मिनट में पूरा होगा।
भारतीय रेल के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सुरंगों की लंबाई अगर जोड़ी जाए, तो वो 12,853 मीटर होगी। इसमें एक पुल पड़ेगा जो 104 मीटर की ऊंचाई पर है, जो कुतुब मीनार से 42 मीटर ऊंचा है। भागलपुर से अभी पांच ट्रेनें पूर्वोत्तर राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाती हैं। जिसमें पहले एक राजधानी अगरतला-दिल्ली थी और अब दो हो गई है।
भागलपुर से पूर्वोत्तर जाने वाली पांच ट्रेनें
- गुवाहाटी एक्सप्रेस (रविवार)
- गया-कामाख्या एक्सप्रेस (मंगलवार)
- ब्रह्मपुत्र मेल (रोजाना)
- अगरतला साप्ताहिक (सोमवार)
- तेजस राजधानी (गुरुवार)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।