Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 एवं 1500 मीटर दौड़ में नालंदा की चुनचुन रहीं प्रथम

    संवाद सूत्र सहरसा कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान मे

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    400 एवं 1500 मीटर दौड़ में नालंदा की चुनचुन रहीं प्रथम

    संवाद सूत्र, सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बिहार राज्य विद्यालय बालिका एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाडियों ने विभिन्न स्पर्घाओं में अपनी प्रतिभा दिखायी।

    अंडर 14 के 400 मीटर दौड़ में मुजफ्फरपुर की चांदनी कुमारी ने प्रथम, मोतिहारी की महिमा कुमारी ने द्वितीय और भागलपुर की शारदा कुमारी तृतीय, 600 मीटर की दौड़ में गया की डोली कुमारी ने प्रथम, भागलपुर की श्रद्धा कुमारी ने दूसरा और जमुई की सरिता कुमारी तृतीय रही। अंडर-17 में 400 मीटर दौड़ में नालंदा की चुनचुन कुमारी ने स्वर्ण पदक, सुपौल की अंशु कुमारी ने रजत पदक और भागलपुर की चांदनी कुमारी ने कांस्य पदक सुरक्षित किया। 15सौ मीटर की दौड़ में नालंदा की चुनचुन कुमारी स्वर्ण पदक, गया की गुंजा कुमारी ने रजत पदक और सुपौल की मनीषा कुमारी ने कांस्य पदक सुरक्षित कर जिले का नाम रोशन किया। अंडर-19 में एकलव्य विद्यालय की मुस्कान सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीतकर पदक सुरक्षित किया। बेगूसराय की आरती कुमारी ने रजत पदक और रोहतास की मुन्नी कुमारी ने कांस्य पदक जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर 19 में रोहतास की निशी कुमारी ने लंबी कूद में 4.85 मी. पहला स्थान, द्वितीय पटना की उम्मे हबीबा और तृतीय गया की स्पृहा भदानी , अंडर -19 जेवलीन थ्रो में भी रोहतास की निशी कुमारी ने ही शानदार थ्रो करते हुए 32.87 मी0 भाला फेंकते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बहुत बड़े अंतर के साथ अपना सेकेंड बेस्ट परफारमेंस किया। इससे पहले स्पो‌र्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के गेम में निशी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 मीटर रिकार्ड बना रखा है। गोला फेंक शाटपुट प्रतियोगिता में भागलपुर की शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नवादा की काजल कुमारी ने दूसरा स्थान और बक्सर की पिकी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 लंबी कूद प्रतियोगिता में भागलपुर की खुशी यादव ने प्रथम बेगूसराय की प्रीति कुमारी ने द्वितीय और रोहतास की अंजली कुमारी ने तृतीय, ऊंची कूद में पटना की श्वेता कुमारी ने प्रथम , भागलपुर की खुशी यादव ने द्वितीय स्थान और मुंगेर की आलिया ने तृतीय , अंडर फोर्टीन शाटपुट प्रतियोगिता में गया की प्रतिज्ञा कुमारी ने प्रथम, गोपालगंज की प्रज्ञा ने द्वितीय और गया की काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में छपरा की संजय गांधी इंटर कॉलेज की सोनी कुमारी आज की सभी प्रतियोगिताओं में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पूरे दिन छायी रही। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना सेकेंड बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 39 मीटर चक्का फेंककर उसने अपने जिले के लिए स्वर्ण पदक सुरक्षित किया। दरभंगा की प्रियंका कुमारी ने 20 मीटर चक्का फेंककर द्वितीय स्थान जबकि पटना की शालू कुमारी ने 19.04 मीटर चक्का फेंका स्थान सुरक्षित किया।