बिहार में सड़क हादसों से बचेंगे स्कूली बच्चे, सरकार ने शुरू की अनोखी पहल
बिहार सरकार स्कूली बच्चों को सड़क हादसों से बचाने के लिए अनूठी पहल कर रही है। राज्य के सभी जिलों में चिह्नित स्कूलों के पास सुरक्षित स्कूल जोन बनेंगे। परिवहन विभाग ने जिलाधिकारियों और शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है जिसमें यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार सरकार अब स्कूली बच्चों को सड़क हादसों का शिकार होने से बचाने के लिए अनूठी पहल करने जा रही है। राज्य के सभी जिलों में चिह्नित महत्वपूर्ण स्कूलों के पास सुरक्षित स्कूल जोन बनाए जाएंगे।
इस संबंध में परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह सदस्य सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना की ओर से सभी जिलाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। राज्य में सुरक्षित स्कूल जोन विकसित करने के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन के दिशा-निर्देशों को अपनाने पर जोर दिया गया है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारियों को चिह्नित स्कूलों के आसपास यातायात नियंत्रण, संकेतक, जेब्रा क्रॉसिंग व सुरक्षा उपायों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
दरअसल, एक मई को नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में प्राप्त सुझावों के बाद यह निर्णय लिया गया। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा परिषद को और अधिक प्रभावी बनाने तथा स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत बताई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।