सबौर ग्रिड को 85 की जगह मिल रही 25 मेगावाट बिजली, रोटेशन के आधार पर पर भागलपुर में हो रही सप्लाई
भागलपुर के लोग लगातार बिजली की किल्लत झेल रहे हैं। सबौर ग्रिड को 85 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जानी है लेकिन अभी महज 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। इससे अन्य केंद्रों पर रोटेशन के आधार पर...

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सबौर सहित कई ग्रिड की स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) से फिर शनिवार को बिजली की भारी कटौती की गई है। 85 की जगह रात 9:21 बजे से कटौती कर महज 25 मेगावाट ग्रिड को बिजली आवंटित की जा रही है। इससे शहर और आसपास के इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है। 50 से 55 मेगावाट कम मिलने से सबौर ग्रिड से उपकेंद्रों को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है।
दक्षिणी हिस्से में महज पांच मेगावाट बिजली की आपूर्ति
अलीगंज के बीजीपी टू, सीएस, टीटीसी, सबौर और बरारी उपकेंद्र को बिजली तो आपूर्ति की गई है, लेकिन पांच मेगावाट से भी कम बिजली मिल रही है। इसके कारण इन उपकेंद्रों द्वारा भी फीडरवार रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं रात 10 बजे तक कई फीडरों को बंद कर रखा गया था। इससे पहले शाम में भी 12 मिनट के लिए ग्रिड की बिजली में भारी कटौती की गई थी। गुरुवार को भी ग्रिड की 50 मेगावाट बिजली कटौती कर 30 मेगावाट कर दी गई थी।
हालांकि कि एक घंटे बाद दोपहर 3:05 बजे ग्रिड को फुललोड बिजली मिलने लगी थी। इसके बाद से निर्बाध आपूर्ति जारी थी। इधर, मैन पावर और संसाधन के बाद भी शनिवार को शहर को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। सुबह से शाम तक कहीं फाल्ट तो शटडाउन या ट्रिङ्क्षपग की समस्या बनी रही। 33 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप करने से मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली शाम पांच बजे ठप हो गई।
स्टेशन चौक, लहेरीटोला, सूजागंज, मोजाहिदपुर से लेकर उर्दू बाजार तक इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मायागंज फीडर में आई खराबी को ठीक करने के लिए 11 हजार वोल्ट की लाइन को शटडाउन पर रखा गया। इससे तीन घंटे से अधिक देर के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।