सात निश्चय योजना बिहार : राज्य स्तर पर जारी हुआ रैंकिंग, भागलपुर सहित अन्य जिलों को मिला यह स्थान

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Saat Nischay Yojana Bihar : राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में भागलपुर की स्थिति अच्छी नहीं है। बिहार विकास मिशन की ओर से जून माह की जारी रैंकिंग में भागलपुर फिर दो स्थान नीचे लुढ़क गया है। मई माह में भागलपुर ने राज्य स्तर पर जारी रैंकिंग में 21वां स्थान प्राप्त किया था। जून माह की रैंकिंग में भागलपुर 23वें स्थान पर पहुंच गया। अप्रैल में भागलपुर की रैंकिंग 22 थी। हालांकि कुल अंकों के दृष्टिकोण से भागलपुर ने मई माह में 90.25 और जून माह में 90.30 अंक हासिल किया है।
आर्थिक हल युवाओं का बल में भागलपुर का प्रदर्शन
सात निश्चय में सबसे महत्वपूर्ण है- आर्थिक हल युवाओं को बल। इस योजना में युवाओं के उच्च और तकनीकी शिक्षा के सपनों को साकार करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजना शुरू की गई। युवाओं के कौशल विकास के लिए कुशल युवा प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता का भी प्रावधान किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन में भागलपुर का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।
योजना अप्रैल मई जून
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : 17वीं रैंक (70.9) 14वीं रैंक (72.6) 18 वां रैंक (73.1)
स्वयं सहायता भत्ता : 24वीं रैंक (70) 24 वां रैंक (72.3) 24वीं रैंक (72.1)
कुशल युवा कार्यक्रम : 29वीं रैंक (75.1) 29 वां रैंक (73.3 ) 29वीं रैंक (75.5 )
हर घर नल का जल (ग्रामीण) : 21वीं रैंक (99.1) 22वीं रैंक (99.8) 22वीं रैंक (99.8)
हर घर नल का जल (शहरी) : 21वीं रैंक (97.5) 21वीं रैंक (97.7) 22वीं रैंक (97.7)
हर घर तक पक्की गली नाली (ग्रामीण) : छठा रैंक (100) छठा रैंक (100) छठा रैंक (100)
हर घर तक पक्की गली नाली (शहरी) : 36 रैंक (95.5) 36 रैंक (95.9)
शौचालय निर्माण घर का सम्मान (ग्रामीण) : छठा रैंक (100), छठा रैंक (100), छठा रैंक (100)
शौचालय निर्माण घर का सम्मान (शहरी) : चौथा रैंक (100), चौथा रैंक (100), चौथा रैंक (100)
निर्गत स्टूडेंट कार्ड की संख्या
अप्रैल मई जून
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : 4994 5663 5732
छात्रों को दिए गए ऋण : 4787 4995 5250
स्वयं सहायता भत्ता योजना
उपलब्धि लक्ष्य
अप्रैल : 9919 120998
मई : 9981 120998
जून : 10034 120998
कुशल युवा कार्यक्रम
अप्रैल : 40025 105664
मई : 40556 105664
जून : 41227 105664
टाप फाइव में शामिल जिलों ने 91 अंक हासिल किए। भागलपुर ने भी 90.30 अंक हासिल किया है। अंक के लिहाज से बहुत अधिक अंतर नहीं है। शहरी पेयजल आपूर्ति योजना का काम पूरा नहीं होने के कारण रैंङ्क्षकग पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। डीआरसीसी के माध्यम से संचालित होने वाले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा प्रोग्राम में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार मानिटरिंग की जा रही है। कार्रवाई भी हो रही है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भागलपुर का प्रदर्शन बेहतर होगा। - सुब्रत कुमार सेन, डीएम भागलपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।