Move to Jagran APP

Bihar Roads Project: इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, करीब 70 करोड़ रुपये होंगे खर्च; आवागमन में होगी सहूलियत

मुख्यालय से ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। 15 अप्रैल के बाद सड़कों का निर्माण शुरू होगा और अक्टूबर में पूरा। सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन कार्यक्रम से होगा। सड़क बनने के बाद एजेंसियों को मेंटेनेंस करना है। इस पर 10 करोड़ 98 लाख रुपये खर्च होना है। वर्तमान में ये सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। चलने लायक नहीं हैं।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 12 Mar 2024 03:34 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:34 PM (IST)
इस जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, करीब 70 करोड़ रुपये होंगे खर्च; आवागमन में होगी सहूलियत

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बांका सहित भागलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछेगा। 20 ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर 69 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे। कुल की 126.73 किलोमीटर सड़कें बनेंगी। सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। यातायात सुलभ होगा।

मुख्यालय से ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। 15 अप्रैल के बाद सड़कों का निर्माण शुरू होगा और अक्टूबर में पूरा। सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन कार्यक्रम से होगा। सड़क बनने के बाद एजेंसियों को मेंटेनेंस करना है। इस पर 10 करोड़ 98 लाख रुपये खर्च होना है।

वर्तमान में ये सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। चलने लायक नहीं हैं। ग्रामीण सड़कों को बनवाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने निविदा जारी कर दी है। 15 अप्रैल को निविदा खोली जाएगी। एजेंसियों के लिए 28 मार्च से 12 अप्रैल तक निविदा कागजात डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की है।

निविदा कागजात को अपलोड 12 अप्रैल को कर सकेंगे। भागलपुर जिला में कुल 23 सड़कें बनेंगी। इन सड़कों की कुल लंबाई 42.683 किलोमिटर है और निर्माण पर 28.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि मेंटेनेंस पर खर्च 3.78 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

वहीं, बांका जिला में 37 ग्रामीण सड़कों की कुल लंबाई 83.39 किलोमीटर है। निर्माण पर 40.82 करोड़ रुपये लागत आएगी, जबकि 7.20 करोड़ रुपये मेंटेनेंस पर खर्च होगा।

कहां-कहां बनेगी सड़क?

भागलपुर जिला के आठ प्रखंडों कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, गोराडीह, नवगछिया, रंगरा चौक, इस्माइलपुर एवं गोपालपुर शामिल हैं। वहीं, बांका जिला के सात प्रखंडों फुल्लीडूमर, अमरपुर, शंभूगंज, बेलहर, बांका, कटोरिया एवं बौंसी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Ayushman Card को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब ऐसे परिवार भी ले सकते हैं स्कीम का लाभ, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने दिल्ली जाने से पहले दिया एक और ऑर्डर, शिक्षा विभाग में मचा दिया हड़कंप!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.