Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज सुल्तानगंज को देंगे कई सौगात... पंचायत सरकार भवन में लोगों से करेंगे मुलाकात

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 10:51 AM (IST)

    आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सुल्तानगंज आएंगे। यहां मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसको लेकर के एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां की है। राजग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत मंत्री 945 बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगे। इसके लिए सभी...!

    Hero Image
    आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सुल्तानगंज आएंगे।

    संवाद सूत्र, सुल्तानगंज। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुल्तानगंज पहुंचेंगे। यहां मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसको लेकर के एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां की है। राजग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत मंत्री 9:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगे जहां किशनपुर चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएम कालेज में मंत्री करेंगे पौधारोपण

    इसके अलावा कृष्णगढ़ चौक पर स्वागत समारोह 10:00 बजे और 10:15 बजे कमराय चौक पर कार्यकर्ता मंत्री का स्वागत करेंगे। केएम कालेज धाधी बेलारी प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहीं, पर मंत्री पौधारोपण भी करेंगे। इसके बाद यही पर पंचायत सरकार भवन में मंत्री रुकेंगे। जहां वे एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुरमू , अंचलाधिकारी शंभू शरण राय सहित अधिनस्थ अधिकारियों ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 

    जातिगत जनगणना बिहार की मांग

    संवाद सूत्र, सुल्तानगंज:नगर क्षेत्र के जेपी पार्क में ओबीसी दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन एवं बहुजन स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एससी एसटी ओबीसी के जातिगत जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवाद प्रदर्शन कर बिहार एवं केंद्र जातिगत जनगणना करवाने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन से जुड़े रामानंद पासवान ने बताया कि एससी एसटी ओबीसी को जाति जनगणना के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। पहले से 27त्न ओबीसी आरक्षण लागू था7व्यवस्था को फिर से बाहर किया जाए। प्रतिवाद सभा के दौरान शंकर बिंद,शंकर दास,किशोर यादव, संजीत पासवान, सदानंद कुमार रितेश कुमार, विनोद रजक, उमेश शाह, मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।