12 लाख दीजिए, मैं सरकारी नौकरी दूंगा... यूं ठग के झांसे में फंसे भागलपुर के 31 युवा; जानें चीटिंग की पूरी कहानी
Bhagalpur News राष्ट्रीय बाल शिक्षक योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लोगों से ठगी कर ली गई। नौकरी के नाम पर 12.40 लाख रुपये ठगे जाने के बाद आवेदकों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अब पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस इस चीटिंग केस की वेकेंसी खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News राष्ट्रीय बाल शिक्षक योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लोगों से 12 लाख 40 हजार रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर सभी पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साइबर थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षक योजना के तहत वेकेंसी आने पर आनलाइन आवेदन किए थे।
कुछ दिनों के बाद आनलाइन लिस्ट आया। जिसमें कुछ लोगों का नाम नहीं था। इसके बाद दिए गए नंबर पर बात किया तो कहा गया कि आपलोगों का काम हो जाएगा, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को 40 हजार रुपये देना होगा। राशि का भुगतान करने के बाद सेंटर खोला गया।
दस से पंद्रह दिनों के बाद जब स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो अधिकारियों ने ऐसी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद फिर दिए गए मोबाइल नंबर पर आवेदकों ने बात करने का प्रयास किया गया तो सभी मोबाइल नंबर आफ बताने लगा। आनलाइन दिए गए पासवर्ड और आइडी भी अब गलत बता रहा है।
नितिन कुमार सिंह, बिंदु कुमारी, सीताराम मांझी, आदित्य आनंद, कुंदन कुमार, अनंत कुमार ठाकुर, अनुप्रिया कुमारी, कुमारी प्रतिमा, शालू कुमारी, चंदा कुमारी सहित 31 लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन साइबर थाना में देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की। इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क हादसे में जख्मी पंचायत सचिव की मौत
पिकअप वैन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी गोड्डा जिला के गोरगामा निवासी योगेंद्र पासवान की मौत शनिवार की शाम चार बजे इलाज के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गई। इस मामले को लेकर बरारी पुलिस कैंप में मृतक के पुत्र ने फर्द बयान दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उनके पिता पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी से लौटने के क्रम में पिकअप वैन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।