Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल-असम में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Sep 2018 08:50 PM (IST)

    बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।

    बंगाल-असम में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

    किशनगंज। पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण किशनगंज-गुवाहाटी रेलखंड के अलीपुरद्वार डिवीजन स्थित कैरॉन और बनारहाट स्टेशनों के बीच रेलवे तटबंध 92/3-4 और किमी 83/2-3 पर नुकसान पहुंचा है। कहीं रेलवे ट्रैक पर पानी लबालब भर गया है तो कहीं पटरी के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से रेल खंड में ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित खतरे को देखते हुए एनएफ रेलवे ने 55726/55725 अलीपुरद्वार-सिलीगुड़ी पैसेंजर, 15768/15757 अलीपुरद्वार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15765/15766 डीएन सिलीगुड़ी-धुबरी इंटरसिटी एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-बामानघाट पसेंजर, 55467/55468 बामनहाट एक्सप्रेस को रद कर दिया है।

    कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, 13149 अप कंचनकन्या एक्सप्रेस, 12348 अप कैपिटल एक्सप्रेस तथा 15661 अप रांची एक्सप्रेस को अलीपुरद्वार न्यू कूचबिहार, फालाकाटा, धुपगुड़ी, एनजेपी के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है।