खगडि़या : बंधन बैंक में लाखों रुपये की लूट, कर्मचारी, गार्ड व ग्राहकों को पीटा, हथियार भी तोड़ा
बिहार के खगडि़या में बंधन बैंक में दिन दहाड़े लाखों रुपये की लूट हुई। अपराधियों ने कर्मचारी गार्ड व ग्राहकों को पीट दिया। बैंक गार्ड के हथियार भी तोड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, खगड़िया। बिहार के खगड़िया में गुरुवार को बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी है। दिन में ही अपराधियों ने एक बैंक में लूटपाट की। बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। लाखों की लूट हुई। अपराधी बाइक से आए थे। लाखों की लूटपाट हुई है। अपराधियों ने बैंक गार्ड सहित कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के अति व्यस्तम एमजी मार्ग में अवस्थित बंधन बैंक को पिस्तोलधारी अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लूट लिया। इस दौरान अपराधियों से उलझे बैंक गार्ड सौरभ कुमार का अपराधियों ने सर फोड़ दिया। उसके हाथ से बंदूक छीनकर तोड़कर बैंक में ही फेंक दिया। सशस्त्र अपराधियों ने कई बैंक कर्मियों और ग्राहकों की भी पिटाई की। जख्मी बैंक गार्ड को उपचार को ले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 40 लाख की लूट बताई जा रही है। उक्त पथ के आसपास के दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दो बाइक से आधे दर्जन अपराधी बैंक से निकलकर भाग रहा था। जिसे हमलोगों ने देखा। बैंक प्रबंधक अंजर हुसैन, क्रेडिट मैनेजर सर्वेश, शिशिर भार्गव आदि ने अब तक 40 लाख रुपये लूटने की बात कहते हुए कहा कि अभी मिलान किया जा रहा है।

बताया कि पहले दो अपराधी बैंक में घुसे। दोनों के हाथों में पिस्टल था। दोनों ने बैंक में घुसते ही चेतावनी दिया कि सभी हाथ उठाकर एक साइड खड़े हो जाओ। इस पर गार्ड ने विरोध किया। तभी दो और अपराधी बैंक के अंदर आ गए और सभी को बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे। इस दौरान आडिटर अवधेश कुमार झा को भी अपराधियों ने पीटा। बैंक कर्मियों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक अपराधी बैंक में उत्पात मचाते रहा। अपराधियों के बैंक से नीचे उतरने पर बालकानी से वे लोग हल्ला करने लगे। मगर तब तक सभी अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों ने हेलमेट, मास्क और मुंह पर रूमाल बांध रखा था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान, मुफस्सिल थाना की पुलिस समेत अन्य अधिकारी दल-बल के साथ बैंक पहुंचे और सीसीटीवी की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने एमजी मार्ग के कई दुकानों के सीसीटीवी की भी जांच की है। पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। बैंक कर्मी फिलहाल 40 लाख लूट की बात कह रहे हैं। सभी थाना पुलिस को चौकस किया गया है। वाहनों की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।