कुर्सेला से जगदीशपुर और सबौर तक लगा जाम
माधी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए भीड़ बढ़ने के कारण शनिवार को विक्रमिशला सेतु पर लंबा जाम लग गया।
भागलपुर । माधी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए भीड़ बढ़ने के कारण शनिवार को विक्रमिशला सेतु पर लंबा जाम लग गया। कुर्सेला से जगदीशपुर और सबौर तक गाड़ियों की कतार लग गई। घंटों जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा सहित आसपास के कई इलाकों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक विक्रमशिला सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। दोपहर बाद परिचालन शुरू करने पर सेतु पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ गया। इस दौरान छोटी गाड़ियों के ओवरटेक करने से सेतु से पहुंच पथ तक गाड़ियों की तीन-चार लाइनें बन गई। आगे निकलना मुश्किल हो गया।
वाहनों को लाइन में लगाने पर डेढ़ घंटे बाद वनवे कर परिचालन फिर शुरू कराया गया। लेकिन ओवरटेक के कारण एक घंटे बाद फिर जाम लग गया। जाम लगने और हटाने का सिलसिला रात नौ बजे तक जारी था। गाड़ियां धीरे-धीरे आगे निकल रही थी।
इधर, दोपहर में गर्मी में जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नवगछिया की ओर सेतु पर एंबुलेंस भी 40-45 मिनट जाम में फंसी रही। वहीं जाम के कारण कई लोगों को सेतु पर ही ऑटो-टोटो से उतरकर पैदल जीरोमाइल आना पड़ा।
गंगा ब्रिज टीओपी प्रभारी विशेष कुमार ने कहा कि गंगा स्नान को लेकर सेतु पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीन घंटे के लिए बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया था। इसके बाद परिचालन शुरू कराने पर सेतु पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ने और ओवरटेक के कारण यातायात प्रभावित हुआ। वनवे कर वाहनों का परिचालन कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।