Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Road Accident In Supaul: सिलीगुड़ी से पटना जा रही थी बस कंटेनर से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 06:07 PM (IST)

    Road Accident In Supaul बिहार के सुपौल जिले में सिलीगुड़ी से पटना जा रही ट्रक हादसे का शिकार हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब बस कंटेनर से टकरा गई।

    Hero Image
    बिहार के सुपौल जिले में हुआ हादसा।

    संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): नेशनल हाईवे पर भपटियाही बाजार समीप सोमवार के सवेरे सिलीगुड़ी से पटना जा रही बस एक कंटेनर से टकरा गई जिसमें बस पर सवार पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी यात्री लेकर पटना जा रही कृष्णा रथ सोमवार सवेरे हाईवे पर बने फुट ओवर ब्रिज के पास एक कंटेनर से टकरा गई। उस दुर्घटना में बस पर सवार प्रमोद कुमार गुप्ता जो पटना एयरपोर्ट पर कर्मी के रूप में कार्यरत हैं जख्मी हो गए । उसके अलावा रेखा देवी 37 वर्ष तथा मनोज कुमार 36 वर्ष भी जख्मी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में बस चालक और खलासी को भी चोटें लगी है। जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर तजमुल हुसैन ने सभी का उपचार किया। दुर्घटना के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस उस समय कंटेनर से टकराई जब कंटेनर का चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था। उसी दौरान पूरब दिशा से आ रही बस अचानक कंटेनर से टकरा गई।

    बस के टकराते ही उस पर सवार लोगों में कोहराम मच गया। लोगों का कहना था कि जख्मी हालत में बस का चालक और खलासी सहित उसका कुछ अन्य कर्मी भाग निकला। लोगों ने बस का गेट तोड़कर यात्री को बाहर निकाला और यात्री जैसे तैसे दूसरे बस पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान को चले गए। सूचना मिलने पर भपटियाही थाना सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा बस और कंटेनर को कब्जे में कर लिया। जख्मी में प्रमोद कुमार, रेखा देवी और मनोज कुमार इलाज के लिए पटना चले गए। हालांकि दुर्घटना में घायल लोगों को अधिक चोट नहीं लगी थी। लोगों ने बताया कि बस में पैसेंजर भरे हुए थे जो बाल-बाल बच गए। दूसरी सड़क दुर्घटना में उसी जगह एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक की ठोकर लगने से जख्मी हो गया।