इधर बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, उधर तेजस्वी यादव पहुंच गए अररिया-किशनगंज Seemanchal News
Tejashwi Yadav Latest News राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो वक्फ संशोधन विधेयक रद होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं। उन्हें भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। इस क्रम में जदयू के पूर्व विधायक को नेता प्रतिपक्ष ने राजद की सदस्यता दिलाई।

जागरण टीम, अररिया/किशनगंज। Tejashwi Yadav News नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को सीमांचल के किशनगंज व अररिया में थे। किशनगंज में उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ संशोधन विधेयक को रद करने का आश्वासन दिया है। अररिया में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं और भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने सीमांचल की गरीबी, बेरोजगारी और पलायन पर एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया।
सीमांचल में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या गंभीर
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या गंभीर है। बाढ़ और नदियों के कटाव की समस्याएं भी बनी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने पिछले बीस वर्षों में सीमांचल के लिए कुछ नहीं किया। यदि उनकी सरकार बनती है, तो सीमांचल की बदहाली को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर मक्का की खेती करते हैं और उनकी सरकार बनने पर हर पंचायत में एक गोदाम का निर्माण कराया जाएगा।
हर गरीब महिला को हर महीने 2500 रुपये
तेजस्वी ने वक्फ विधेयक संशोधन पर चिंता जताते हुए कहा कि एनडीए सरकार वक्फ की जमीन को छीनकर पूंजीपति दोस्तों को देना चाहती है। उन्होंने एसआइआर के तहत अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के वोटों के अधिकार को छीनने की कोशिशों की भी निंदा की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो हर गरीब महिला को हर महीने 2500 रुपये और सामाजिक पेंशन के रूप में 1500 रुपये दिए जाएंगे।
नीतीश कुमार हाईजैक
तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मिलकर 17 महीने सरकार चलाई, जिसमें पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। अब नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं और भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। इस अवसर पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
दोनों डिप्टी सीएम पर तीखे आरोप लगाए
अररिया में प्रेस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम पर तीखे आरोप लगाए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब है। अपराधी दिनदहाड़े विजय और सम्राट बन चुके हैं, जिससे राज्य में क्रिमिनल डिसआर्डर की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
एक सप्ताह में बिहार में 100 हत्याएं
उन्होंने एंबुलेंस में गैंगरेप और अस्पतालों में गोलीबारी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में बिहार में 100 हत्याएं हो चुकी हैं। तेजस्वी ने डबल इंजन की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार में 71 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसका कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर भी आरोप लगाया
तेजस्वी ने एक डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने जन्म प्रमाण पत्र में गजब की तिकड़मबाजी की है। उन्होंने कहा कि 2005 में वह 26 वर्ष के थे, जबकि 2010 में 28 वर्ष के हो गए और 2020 में उनकी उम्र 51 वर्ष बताई गई। इस प्रकार, उन्होंने 10 साल में 23 वर्ष की उम्र बढ़ा ली।
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने बिना मैट्रिक के पीएचडी कर लिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इतनी बड़ी धोखाधड़ी करता है, उसे बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
चुनाव आयोग से निष्पक्ष वोटर लिस्ट की मांग
उन्होंने एसआइआर में धांधली की बात करते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष वोटर लिस्ट की मांग की। तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि तीन महीने में अचानक 60 लाख लोग मृत पाए गए हैं, जो चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राजद गरीबों के अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।