आदर्श पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को डा. जयसवाल ने दिलाई शपथ
नगर पंचायत से सटे पावर हाउस के समीप सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : नगर पंचायत से सटे पावर हाउस के समीप सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उक्त स्वागत समारोह की अध्यक्षता एमजीएम कालेज के निदेशक सह निवर्तमान विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने की। स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया। सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को फूल माला व शाल पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डा. जायसवाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने गांव एवं क्षेत्र के विकास करने की अपील की एवं जनता की उम्मीद पर खरे उतरने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आदर्श पंचायत बनाने के लिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबित विकास कार्य को गति देते हुए युद्धस्तर पर आगे का विकास के करने के लिए आह्वान किया। पंचायत के अंतर्गत शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सु²ढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करने का भरोसा दिया और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को मजबूती प्रदान देने के लिए सरकार के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए स्थानीय प्राधिकार से डा. जायसवाल से आग्रह किया। इस दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की बात कही। कई जनप्रतिनिधियों ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के माध्यम से इनके द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को काफी सराहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दल्लेगांव की मुखिया सोगरा नाहिद, अनुपमा देवी, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, बीरेंद्र पासवान, बीरेंद्र सिंह, मु. एकरामूल हक, मु. मुख्तार आलम, पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी, फुलेश्वर प्रसाद सिंह आदि मुखिया के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।