Indian Railways news: अब महिलाओं और बच्चों की नहीं छूटेगी ट्रेन! रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
भागलपुर समेत रेलवे स्टेशनों पर अब स्टॉलों में सेनेटरी पैड डाइपर और साबुन जैसे जरूरी सामान मिलेंगे। लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। अक्सर यात्रियों को सामान के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर जाना पड़ता था जिससे उनकी ट्रेन छूट जाती थी। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि अब यात्रियों को ज़रूरी सामान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian railways: अब भागलपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के स्टॉल पर भी सेनेटरी पैड, डाइपर, साबुन समेत अन्य जरूरी सामान मिलेंगे। रेलवे ने स्टॉल पर यात्रियों को जरूरी सामान बेचने का निर्देश दिया है।
बता दें कि पहले से ही स्टेशन दर स्टेशन स्टॉल पर कई जरूरी सामान बेचे जा रहे हैं। लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की मांग को देखते हुए स्टॉल पर सेनेटरी पैड, डाइपर, साबुन समेत अन्य जरूरी सामान बिकने लगेंगे।
कई बार यात्री ट्रेन से उतरकर जरूरी सामान के लिए प्लेटफॉर्म के बाहर चले जाते हैं। ऐसे में उनकी ट्रेन भी छूट जाती है। ऐसी परेशानियों को देखते हुए अब स्टॉल पर जरूरी सामान रखे जाएंगे।
मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को बुनियादी जरूरी सामान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रेलवे स्टेशनों के स्टॉल पर कई रोजमर्रा के जरूरी सामान रखने का आदेश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।