Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर में बोले रेल एसपी आमिर जावेद- यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, जल्द से जल्द हो मामलों का निष्पादन

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 04:17 PM (IST)

    मुंगेर में रेल एसपी ने आयोजित गोष्ठी सह पुलिस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि शराबबंदी कानून पर सक्रियता तेज की जाए।

    Hero Image
    मुंगेर में गोष्ठी सह पुलिस सभा को रेल एसपी ने किया संबोधित।

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी सह पुलिस सभा का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान रेल एसपी आमिर जावेद ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लंबित कांडों की फाइल बंद करें। रेल क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों की समय-समय पर जानकारी लेते रहे। ट्रेन में होने वाली घटनाओं में शामिल बदमाशों की पहचान कर जल्द से जल्द कर गिरफ्तारी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार ट्रेनों में एस्कार्ट पार्टी की जांच करने, शराब की तस्करी को रोकने के लिए सघन जांच चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। अपराध गोष्ठी के दौरान रेल पुलिस उपाधीक्षक किऊल इमरान परवेज, रेल पुलिस निरीक्षक झाझा, रेल थानाध्यक्ष किऊल कामेश्वर चौधरी, प्रभारी परिचारी प्रवर, रेल पुलिस निरीक्षक मनोज सुमन, जमालपुर थानाध्यक्ष सतीश सिंह, भागलपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष अनिल सिंह,रेल पीपी अध्यक्ष जमुई अशोक साह, रेल पीपी अध्यक्ष शेखपुरा राम सुनेश सिंह, रेल पीपी अध्यक्ष बड़हिया दिनेश कुमार, रेल पीपी अध्यक्ष नवादा वशिष्ट सिंह, अपराध प्रवाचक अशोक कुमार प्रसाद तथा गोपनीय प्रवाचक राहुल कुमार शामिल थे।

    मुंगेर समाचार: पढ़ें अन्य खबरें भी...

    • भव्य महाआरती से भक्तिमय हुआ खड़गपुर

    संवाद सहयोगी, हवेली-खड़गपुर : नगर के भारत माता मंदिर स्थित चैती दुर्गा मंदिर में विशेष संध्या महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। माता की महाआरती के बाद बनारस की तर्ज पर भव्य और दिव्य महाआरती हुई। दिव्य महाआरती को देखने के लिए भीड़ रही। वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के तीन आचार्यों ने संयुक्त रूप से आरती की। महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विजय जयसवाल, सचिव राजू गोस्वामी, प्रवीण कुमार, सुनील गोस्वामी, अंकित जयसवाल, प्रशांत कुमार, रेखा सिंह चौहान, योगेश्वर गोस्वामी, राकेश चन्द्र सिन्हा, डा. अशोक कुमार केशरी, अनिल गोस्वामी, शुभम केशरी, विक्की राय, प्रभाकर सिंह, राजा, प्रिंस, गुड्डू झा, विजय झा, रंजीत कुमार, पंकज, सुरेंद्र साह, पवन शर्मा सहित कई थे।