Indian Railways: ट्रेनों में हथियारों की तस्करी और अपराध पर लगेगी रोक, रेलवे पुलिस करेगी ये काम
भागलपुर में अपराध बढ़ने पर रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है। ट्रेनों में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। जीआरपी ने हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाया है खासकर मुंगेर से गुजरने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी क्योंकि यह क्षेत्र अवैध हथियारों का केंद्र माना जाता है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। हत्या, लूट, डकैती जैसे बढ़ते गंभीर अपराधों को देखते हुए रेल पुलिस अलर्ट हो गई है। हथियारों की तस्करी रोकने के लिए ट्रेनों में बलों की संख्या बढ़ाने और सघन जांच अभियान चलाने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने रेल मार्ग का उपयोग कर देशभर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाया है।
जीआरपी की कड़ी निगरानी के बाद अब हथियार तस्करों के लिए ट्रेनों के जरिए अवैध कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा। यह पहल खासकर मुंगेर से गुजरने वाली ट्रेनों पर केंद्रित होगी, जिसे अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी का बड़ा केंद्र माना जाता है।
रेल एसपी रमन कुमार चौधरी ने इस मामले को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं। स्टेशन पर ट्रेनों की जांच करने को कहा गया है। इस कार्रवाई में आरपीएफ को सहयोग करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।