Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकुंड से कल्याणपुर तक कई जगह रेल ट्रैक लोगों ने बनाया अवैध रास्ता, संभलिए... कभी भी हो सकता है भयंकर हादसा

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 10:44 AM (IST)

    रेल पुलिया में भरा पानी लोगों ने बनाया अवैध रास्ता कभी भी हो सकता है हादसा आरपीएफ को भनक तक नहीं। किसी भी दिन हो सकती है दुर्घटना रेल पुलिस मामले से बेखबर। लोगों को इससे काफी परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    जमालपुर-भागलपुर रेल सेक्शन के ऋषिकुंड से लेकर कल्याणपुर तक लोग ट्रैक क्रास कर रहे हैं।

    संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर)। गंगा का पानी रेलवे पुल-पुलिया के नीचे जमा होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। ऐसे में लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक से वाहनों को पार कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही हादसे की वजह बन सकती है। अवैध क्रासिंग के चक्ककर में घटना की संभावना बढ़ गई है। हर दिन दर्जनों की संख्या में लोग रेलवे लाइन से बाइक और दूसरे वाहनों को पार करा रहें है, बावजूद आरपीएफ को इस बात की चिंता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर-भागलपुर रेल सेक्शन के ऋषिकुंड से लेकर कल्याणपुर तक लोग ट्रैक क्रास कर रहे हैं। बरियारपुर बस्ती गोरधुवा पुल होकर रतनपुर जाने के लिए लोग बाइक, टाली लेकर रेलवे लाइन के उपर से ऋषिकुंड हाल्ट के समीप पार कर रहे हैं। इसके कारण कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बाढ़ के पानी के रेलवे पुल में प्रवेश करने के कारण रास्ता के बंद होने से लोगों को रेलवे लाइन पार कर गांव जाना मजबूरी बन गई है। ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं रहने के कारण रतनपुर पंचायत के लोग पुल के नीचे से अन्य दिनों गुजरते थे। लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण गांव जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

    अवैध रेलवे क्रासिंग पर कब-कब टला हादसा

    • -छह दिसंबर 2018
    • -छह नंवबर दैताबांध के पास
    • -2018 में दशरथपुर के पास हादसा टला
    • -कजरा स्टेशन के पास अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा टला