रेल यात्री इस खबर जरूर पढ़ लें! हरेक काला कोट और रसीद वाला नहीं होता TTE, अंग एक्सप्रेस ट्रेन में हुई बड़ी कार्रवाई

अंग एक्सप्रेस ट्रेन से बेगूसरास का फर्जी टीटीई पकड़ाया यात्रियों को काट रहा था रसीद। मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार को मिली थी शिकायत टीम को किया अलर्ट। भागलपुर से जनरल कोच में सादे लिबास में तैनात थी टीटीई की टीम अभयपुर स्टेशन पर दबोचा।