Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी की Congress में बराती से ज्यादा दूल्हा... भागलपुर सीट से 9, कहलगांव से 12, सुल्तानगंज से 7 दावेदार; देखें DETAILS

    Rahul Gandhi Congress बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने भागलपुर जिले के संभावित उम्मीदवारों की दक्षता परखी। कहलगांव विधानसभा से सबसे अधिक दावेदार सामने आए। यहां जिलाध्यक्ष ने भी दावा ठोका। वहीं भागलपुर से 9 सुल्तानगंज से 7 दावेदारों ने चुनाव लड़ने के लिए कमेटी के समक्ष अपना आवेदन जमा किया है।

    By Alok Shahi Edited By: Alok Shahi Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:12 AM (IST)
    Hero Image
    Rahul Gandhi Congress: भागलपुर जिले की सात सीटों पर कांग्रेस से 32 दावेदार सामने आए हैं।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Chunav 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस बार टिकट चयन की प्रक्रिया को नया रूप दिया है। पार्टी ने साफ किया है कि भावी प्रत्याशियों का चयन अब केवल सिफारिश या दबाव पर नहीं, बल्कि उनकी जमीनी पकड़, संगठनात्मक सक्रियता और जनता में स्वीकार्यता के आधार पर होगा। इसी कड़ी में गुरुवार को भागलपुर जिला कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले की सातों विधानसभा सीटों से कुल 32 दावेदारों ने आवेदन दिया। इनमें सबसे ज्यादा 12 आवेदन कहलगांव विधानसभा से आए। खास बात यह रही कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई. परवेज जमाल ने भी यहां से अपना बायोडाटा जमा कर उम्मीदवारी जताई। भागलपुर सीट से 9, सुल्तानगंज से 7, बिहपुर से 3 और पीरपैंती से एक आवेदन मिला। भागलपुर विधायक अजीत शर्मा की ओर से भी उनका आवेदन प्रस्तुत किया गया।

    बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ई. परवेज जमाल ने की। स्क्रीनिंग कमेटी के प्रभारी एआईसीसी सचिव शाहनवाज आलम, सदस्य कुणाल चौधरी और को-ऑर्डिनेटर राहुल पांडेय की मौजूदगी में उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ। उम्मीदवारों से पूछा गया कि जनता में उनकी पकड़ कितनी है, क्षेत्र की मुख्य समस्याएं क्या हैं और उनके समाधान के लिए उन्होंने अब तक क्या कदम उठाए हैं। साथ ही संगठन से जुड़ाव की अवधि, जातीय समीकरण और पार्टी उन्हें टिकट क्यों दे। इन पर भी सवाल हुए।

    कहलगांव के एक प्रत्याशी कमाल उद्दीन से जब पूछा गया कि आपसे बेहतर उम्मीदवार कौन हो सकता है तो उन्होंने जवाब दिया, हमसे बेहतर कोई नहीं, हम सबसे आगे हैं और जनता की पहली पसंद भी हैं। वहीं जिलाध्यक्ष परवेज जमाल से जब जुड़ाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जब मूंछ भी नहीं निकली थी तभी एनएसयूआई से जुड़ा, तब से लगातार कांग्रेस का झंडा थामे रखा है।

    बारी-बारी से कुछ इसी तरह के सवाल पूछे गये। भागलपुर की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद कमेटी के सदस्य मुंगेर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर प्रभारी शाहनवाज आलम और कुणाल चौधरी ने हाल ही में हुई राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” में जिले के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राहुल गांधी की जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

    विधानसभा वार दावेदार

    1. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र : अमित मिश्रा, गौरव कुंवर, निखिल कुमार।
    2. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र : शीतल सिंह निषाद व शंकर सिंह अशोक।
    3. पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र : राजेंद्र चौधरी।
    4. कहलगांव विधानसभा क्षेत्र : ई.परवेज जमाल, नगेंद्र कुमार मंडल (नवीन), शारिक खान, डा. प्रदीप कुमार सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, बिपिन बिहारी यादव, ई.भानु प्रताप यादव, शिवदानी पटेल, प्रवीण राणा, शिबली मंजूर, प्रीतम कुमार, कमाल उद्दीन।
    5. भागलपुर विधानसभा : ज्योति कुमार सिंह, डा. प्रवीण झा, अनामिका शर्मा, कुणाल सिंह, डा. जनार्दन प्रसाद साह, प्रमोद मंडल, अमित आनंद, रौशनी कुमारी गुप्ता, सौरभ पारिख।
    6. सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र : राजेश कुमार मिश्रा, आनन्द माधव, पंकज मिश्रा, ललन यादव , राजेश रंजन राजू ,कुमार अमरेंद्र व अशोक सिंह।