पूर्णिया में ग्राहक बनकर दुकान लूटने पहुंचे बदमाश, विरोध करने पर किराना व्यवसायी को मारी 3 गोलियां
पूर्णिया में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। शनिवार की सुबह एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी गई। अपराधी ग्राहक बन कर आए थे। वे दुकान में रखे पैसे लूटना चाह रहे थे इसी का विरोध करने पर...

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया में अपराधियों का नग्न तांडव जारी है। शनिवार को सुबह-सुबह ग्राहक के वेश में पहुंचे एक अपराधी ने शहर के व्यवस्तम भट्ठा बाजार सब्जी मंडी में लूट की कोशिश में एक किराना व्यवसायी को गोली मार दिया।
जख्मी व्यवसायी सह शहर के विवेकानंद कालोनी निवासी असीमचंद्र पाल का उपचार पूर्णिया मेडिकल कालेज में चल रहा है। गोली उसे कमर से उपर शरीर के दायें हिस्से को छेदती बाहर निकल गई है। अपराधी ने उसपर दो गोली चलाई थी, जिसमें एक उसे लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस ने मौके से खोखा व कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार श्री पाल की सब्जी मंडी में राधा किराना स्टोर नामक दुकान है। नित्य की तरह सुबह करीब सात बजे वे
दुकान पहुंच गए थे। दुकान की साफ-सफाई की तैयारी में वे लगे ही थे कि एक परिचित ग्राहक वहां पहुंच गया। उसे सामान देकर वह फिर सफाई में जुट गए। इसी बीच मास्क व मफलर लगाए एक युवक वहां पहुंचा और उससे चूड़ा का दाम पूछ मोबाइल देखने लगा।
यह देख श्री पाल ने उसे जल्द से रुपये निकालने व चूड़ा लेने की बात कही। यह कहते ही युवक ने कमर से पिस्तौल निकाल उसपर तान दी और गल्ला में मौजूद रुपये की मांग करने लगा। इस पर दुकानदार ने बिना देरी किए उसे दबोच जमीन पर पटक दिया।
जमीन पर पटकते ही अपराधी ने उन पर गोली चला दी। एक गोली उन्हें कमर के उपर लग गई। जैसे ही दूसरी गोली वह चलाने लगा दुकानदार ने उसे जोर का झटका दे दिया। इससे गोली दूसरी तरफ चल गई। इधर गोली की आवाज सुन वहां लोग जमा होने लगे, यह देख अपराधी वहां से फरार हो गया।
इस वारदात से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने खोखा और कारतूस बरामद करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि भट्ठा बाजार में दस दिन में ग्राहक के वेश में लूट की वारदात देने की यह दूसरी कोशिश है। इससे पूर्व एक ज्वेलरी में अपराधी ग्राहक के वेश में घुस गए थे, जिसे बाद में भीड़ ने दबोच लिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।