Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Crime : शादी समारोह में अपराधियों ने की फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

    By Dilip Kumar shuklaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 11:39 AM (IST)

    Purnia Crime पूर्णिया में अपराधियों ने एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी है। वहीं इस घटना में दो अन्‍य घायल हो गए हैं। घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई। बताया जा रहा है यह घटना जमीन विवाद से जुडा हुआ है।

    Hero Image
    पूर्णिया में राजकुमार सिंह की हत्‍या अपराधियों ने कर दी है।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया।  शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र स्थित चित्रवानी रोड में बुधवार की रात शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे राजकुमार सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई। आपसी विवाद में हुई मारपीट एवं गोलाबारी में दो लोग घायल हैं। घटना जमीन विवाद एवं पैसे की लेन-देन को लेकर होने की बात बताई जा रही है। घटना सुचना पर पहुंचे उसके स्वजन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिलीगुड़ी ले जाया गया। सिलीगुड़ी में अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर में दो गोली लगी थी। एक गोली सिर में और एक गोली कमर के उपर पेट में लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक राजकुमार सिंह (35) मूल रूप से सहरसा जिला के झपरा टोला निवासी गजेंद्र सिंह का पुत्र है। वे चार दिन पूर्व कोरठबाड़ी स्थित रेणु नगर अपने ससुराल पहुंचे थे। वे जमीन खरीद बिक्री एवं ठेका का काम करते थे। बताया जाता है कि वे किसी जमीन रजिस्ट्री के काम से ही पूर्णिया आए थे। बुधवार की रात उसके मित्र सिपाही टोला निवासी प्रशन श्रीवास्तव के भाई की शादी चित्रवानी सिनेमा हॉल स्थित विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह में गया था। मृतक के ससुर विभाष प्रसाद सिंह ने बताया की रात करीब 10:30 बजे उसे उसके दोस्त महबूब खान टोला निवासी अविनाश सिंह अन्य दोस्त के साथ उसे ससुराल से शादी समारोह में ले जाने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है की उसी शादी समारोह में पूर्व के किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

    इस दौरान वहां मौजूद राजकुमार सिंह एवं उनके जानने वाले के बीच कई बार विवाद हुआ। शादी समारोह से लौटने के दौरान कुछ लोगों के साथ फिर मारपीट होने लगा। इसी दौरान हथियार लेकर पहुंचे कुछ बदमाशों ने शादी समारोह से कुछ हटकर सड़क पर उन्हें गोली मार दी। इस दौरान वहां पहुंचे राजकुमार सिंह के दोस्त अविनाश सिंह एवं संतोष ठाकुर पर बदमाशों ने पथराव कर भाग निकला जिसमें दोनों घायल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के साथी से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालकर अपराधियों की पहचान कर घटना की जांच में जुटी हुई है।