महिला कॉन्स्टेबल से दुष्कर्म का प्रयास, गुस्साई सिपाहियों ने PTC जवान को पीटा; नवगछिया पुलिस लाइन में मची भगदड़
पुलिस जिला नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में नशे में धुत्त पीटीसी जवान ने शुक्रवार देर रात महिला सिपाही से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता के चिल्लाने के बाद अवाज सुनकर पहुंची आक्रोशित महिला सिपाहियों ने आरोपित जवान की पिटाई कर दी। इससे उसकी हालत खराब है उसका अनुमंडल अस्प्ताल में इलाज कराया गंया।

संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में नशे में धुत्त पीटीसी जवान ने शुक्रवार देर रात महिला सिपाही से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
पीड़िता के चिल्लाने के बाद अवाज सुनकर पहुंची आक्रोशित महिला सिपाहियों ने आरोपित जवान की पिटाई कर दी। इससे उसकी हालत खराब है, उसका अनुमंडल अस्प्ताल में इलाज कराया गया। अस्पताल में जांच के दौरान आरोपित सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हुई।
घटना के बाद महिला सिपाहियों के आक्रोश के बाद पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई। पुलिस जवान इधर-उधर भागने लगे। कुछ पुलिस जवान लाइन के बाहर खड़े थे।
घटना की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय एसके पांडे, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण, मेजर, महिला थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया गया।
पीड़ित महिला सिपाही ने नवगछिया महिला थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है। महिला सिपाही वर्तमान में बिहार स्वाभिमान सैन्य पुलिस बल वाल्मीकिनगर में पदस्थापित है। 26 अक्टूबर से नवगछिया पुलिस जिला केंद्र में अपने बटालियन के कंपनी डी के साथ प्रतिनियुक्त है।
पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया,
मैं 27 अक्टूबर देर रात्रि बाथरूम में मुंह धो रही थी और दरवाजा खुला था। अचानक किसी ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। मैंने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं खुला।
इसी दौरान एक व्यक्ति बाहर से दरवाजा खोलकर अंदर आ गया और मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो उसने मेरे मुंह को दबा दिया, जब मैंने उसको धक्का मारा तो वह मेरे मुंह पर थप्पड़ मार कर भाग गया।
मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी महिला सिपाही व हवलदार जमा हुए, जिस रूम में वह भागकर छिपा था, उसका दरवाजा तोड़कर उसको पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जैनेंद्र सिंह पिता ध्रुव सिंह घर बसुहारी दिनारा भोजपुर आरा बताया। वह पीटीसी सिपाही था।
जैनेंद्र सिंह जब बोल रहा था, तब उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपित सिपाही को सुरक्षा के मद्देनजर नगर थाना में रखा गया और कड़ी सुरक्षा में न्यायालय भेजा गया।
70 महिला सिपाहियों की बटालियन को बगहा से नवगछिया भेजा गया है
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीएमपी के चले जाने के बाद विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यालय से स्वाभिमान बटालियन की 70 महिला सिपाहियों को बगहा से नवगछिया भेजा गया है, जो शुक्रवार को नवगछिया पहुंची। सभी 70 महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में रखा गया था। वहीं पर पीटीसी करनेवाले जवान भी रह रहे हैं।
जवानों के हंगामे को लेकर चिंतित थे वरीय पदाधिकारी
महिला सिपाहियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी घंटों स्थल पर कैंप करते रहे। पदाधिकारी किसी बड़ी घटना की आशंका से सहमे हुए थे। महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आरोपित सिपाही को भागलपुर जेल भेजा गया है।
सोमवार को पीड़ित महिला सिपाही का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। घटना के बाद पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस जवानों ने स्वाभिमान सैन्य पुलिस बल की महिला सिपाहियों पर पीटीसी जवान की पिटाई का आरोप लगाया।
स्पीडी ट्रायल से दिलाई जाएगी सजा : एसपी
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि महिला सिपाही के साथ हुई घटना की जानकारी मिली है। शुक्रवार देर रात्रि में डीएसपी मुख्यालय से घटना की जांच कराई। जांच में घटना सत्य पायी गई। आरोपित सिपाही की मेडिकल जांच कराकर उसे जेल भेजा दिया गया।
एसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल से आरोपित सिपाही को सजा दिलाई जाएगी, ताकि अन्य पुलिसकर्मी या अन्य सरकारी कर्मी इससे सबक लें कि अपने सहयोगियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।
यह भी पढ़ें - Bhagalpur: कुश्ती में शर्त लगाई... हारने पर विरोधी की कर दी कुटाई; फिर भड़क उठी हिंसा- हुई पत्थरबाजी, 7 घायल
यह भी पढ़ें - Bihar Crime News: बेटी को मारने की धमकी देकर मां के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित को दबोचा; कोर्ट ने भेजा जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।