छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर किया हंगामा
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित सीनेट बैठक का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विरोध किया। ...और पढ़ें

भागलपुर। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित सीनेट बैठक का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विरोध किया। करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीनेट हॉल के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। दोपहर बाद परिषद के सदस्य एकजुट होकर मारवाड़ी कॉलेज के मुख्य गेट के सामने आ गए। इन लोगों ने नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर खड़े पुलिस जवान और कर्मचारियों को पीछे हटाते हुए कॉलेज प्रागंण की ओर आ गए। कार्यकताओं को कॉलेज के दूसरे गेट पर पुलिस और कर्मचारियों ने रोक दिया। भारी विरोध के बाद ये छात्र कुलपति से वार्ता करने की मांग करने लगे। इनसे वार्ता करने डीएसडब्ल्यू प्रो. मधुसुदन झा व प्रॉक्टर डॉ. योगेद्र पहुंचे। इन छात्रों ने अधिकारियों से कहा कि बार बार छात्र संघ चुनाव की तिथि रद कर दिया जाता है। विवि प्रशासन आज ही छात्र संघ चुनाव की घोषणा करे। डीएसडब्ल्यू प्रो. मधुसूदन झा ने छात्रों से बातचीत की। आधे घंटे चली वार्ता के दौरान डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चुनाव को लेकर विवि के अधिकारी बैठक कर इसकी तिथि घोषित कर देगे। इस आश्वासन के बाद परिषद के छात्र शांत हुए। विरोध प्रदर्शन करने में कुश पांड़े, ओम कुमार समेत करीब दर्जन भर छात्र शामिल थे ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।