Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉटम : बाबा भूतनाथ सभी की झोली भरते हैं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)

    भागलपुर। बाबा भूतनाथ की महिमा काफी निराली है। उनके यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। शहर के साहेबगंज-

    बॉटम : बाबा भूतनाथ सभी की झोली भरते हैं

    भागलपुर। बाबा भूतनाथ की महिमा काफी निराली है। उनके यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। शहर के साहेबगंज-चंपानगर रोड स्थित अति प्राचीन श्मशान घाट के किनारे इस शिवमंदिर का प्राचीन इतिहास है। शिलापट्ट में शिवलिंग की स्थापना का वर्ष 1325 अंकित है। इस मंदिर में मनोवांछित फल की कामना के लिए दूर दराज से श्रद्धालु बाबा के शरण में आते हैं। मंदिर के सेवक प्रकाश यादव का कहना है कि यहां बाबा के परिसर की साफ-सफाई करने वाले दर्जनों युवकों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासियत : बाबा के दरबार में हर किसी की मन्नत पूरी होती है। यही कारण है कि इस मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। यहां दुर्गा पूजा के दौरान दूरदराज से लोग तंत्र साधना के लिए आते हैं।

    तैयारियां : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में भव्य तैयारी चल रही है। मंदिर प्रागंण सहित सभी प्रतिमाओं का रंग-रोगन किया जा रहा है। शिव-पार्वती विवाह की सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। भोले शंकर की बारात को भव्य तरीके से निकालने की तैयारी हो रही है। मुख्य प्रवेश द्वारा से लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं झिलमिल रोशनी से सजाया जाएगा।

    ----

    कोट

    महाशिवरात्रि पर बाबा भोले शंकर एवं माता पार्वती के विवाह का कार्यक्रम होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती की जाती है। इस बार रात्रि में भक्तों के मनोरंजन के लिए जागरण का भी आयोजन रखा गया है।

    पंडित शिबू बाबा, भूतनाथ मंदिर, साहेबगंज रोड भागलपुर।

    comedy show banner
    comedy show banner