Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार के भागलपुर में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, कुख्‍यात अपराधी की पुत्रवधु ने चलाई गोली

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 04:32 PM (IST)

    भागलपुर में महिला की हत्‍या आठ माह की थी गर्भवती काजल पंजरे में मारी गोली मौके पर हुई मौत। कुख्यात फेकू मियां के बेटे इम्तियाज की पत्नी जेबा इंतेसार कुख्यात रहमत कुरैशी बादशाह आदि पर लगा आरोप छानबीन में जुटी पुलिस।

    Hero Image
    काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शोक संतप्‍त स्‍वजन।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बबरगंज थानाक्षेत्र के मोगलपुरा में सोमवार को दिनदहाड़े आठ माह की गर्भवती महिला काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली नजदीक से पंजरे में मारी गई जिससे मौके पर मौत हो गई। काजल मोगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी की पत्नी थी। घटना को पड़ोस में रहने वाले मरहूम फेकू मियां के बेटे इम्तियाज़ की पत्नी जेबा, छोटा बेटा इंतेसार, बादशाह और हुसैनपुर के कुख्यात रहमत कुरैशी ने अंजाम दिया है। काजल का भाई मुहम्मद समीर और उसकी मां ने आंखों से देखा। दोनों घबरा कर दरवाजे की ओट ले लिए थे। हत्या को अंजाम दे सभी भाग निकलव।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीर और उसकी मां ने बबरगंज पुलिस को बताया कि आरोपितों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। एक गोली काजल को पंजरे में लगी। हमलावरों के निशाने पर घर के सभी सदस्य थे। घटना का कारण काजल के पिता आरिफ पर आरोपितों ने बबरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के मुखबिर होने का आरोप लगा दो दिनों से धमकी दे रहे थे। तीन दिन पूर्व काजल के भाई समीर को मोहल्ले में रहमत और बादशाह ने रास्ते से उठा कर बंधक बना लिया था। उन्हें सम्हलने की धमकी दी थी कि अगर मुखबिरी करना बंद कर दे नहिना तो समीर समेत पूरे परिवार को मार देंगे। किसी तरह मिन्नत बाद समीर को मुक्त किया था। आरिफ ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह जमीन खरीद -बिक्री का काम करता है, मुखबिर नहीं है पुलिस का। बात आई और गई हो गई थी। लेकिन रहमत, बादशाह समेत फेकू मियां के बेटे के सक्रिय गिरोह को इसबात का शक हो गया था कि उनकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देता है।

    सोमवार की सुबह आरोपितों ने आरिफ के घर पर हमला बोल दिया। बदमाशों के निशाने पर काजल आ गई। गोलियां करीब 10-12 राउंड चलने की बात चश्मदीदों ने कही है। हमलावरों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम की मौजूदगी में आरिफ के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी कि उसके पूरे परिवार को मार डालेंगे। इधर घटना की जानकारी बाद एसएसपी निताशा गुड़िया ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में अन्य अवर निरीक्षकों और पुलिस बलों की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है । इधर काजल के गर्भ में मौजूद आठ माह के बच्चे को आपरेशन कर निकालने का प्रयास नाकाम रहा। जांच में ही बच्चा मृत पाया गया तो आपरेशन की कवायद रोक दी गई। काजल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को नौलखा कोठी भेज दिया गया है। हत्या को लेकर मोगलपुरा में अनहोनोबकी आशंका से लोग भयभीत हैं।