प्रशासन बेलगाम, दलितों-गरीबों का हो रहा दमन : दीपांकर
भागलपुर। देश और प्रदेश जबरदस्त संकट के दौर से गुजर रहा है। इनका ध्यान जन समस्याओं व जन जरूरतों से पूरी तरह से हटा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो ...और पढ़ें

भागलपुर। देश और प्रदेश जबरदस्त संकट के दौर से गुजर रहा है। इनका ध्यान जन समस्याओं व जन जरूरतों से पूरी तरह से हटा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। दलितों-गरीबों का दमन किया जा रहा है। जरूरत है कि लोग अपने अधिकार की लड़ाई में एकजुट हों।
यह कहना है भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का। शिक्षा, रोजगार और भूमि सुधार की मांग को लेकर वे अधिकार यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे थे। तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा के नीचे उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार होश गंवा चुकी है। अन्याय की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। अररिया के भरगामा में पुलिस के संरक्षण में गरीब-दलितों की हत्या का मामला हो या भागलपुर समाहरणालय में लाठी चार्ज, सरकारी तंत्र अपने दोषी अधिकारियों को बचा रहा है और मुख्यमंत्री खुद को इससे अनभिज्ञ बनाए हुए हैं। स्थिति यह है कि अब तो विपक्ष (भाजपा) भी सदन के अंदर सत्ता पक्ष से गलबहियां किए हुए है। ऐसे में भाकपा माले मजबूत विपक्ष बनेगी। विधानसभा के अंदर हमारे तीन विधायक हैं। ये वहां मुद्दे उठा ही रहे हैं, विधानसभा के बाहर हमें मुखर विपक्ष की भूमिका निभानी होगी। अपने अधिकार को पाने वालों के लिए हमें मजबूत आंदोलन खड़ा करना है, इसलिए वे राज्य स्तर पर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। 19 फरवरी को पटना में अधिकार रैली के साथ सरकार पर दबाव बनाएंगे कि दमनात्मक कार्रवाई करने वालों पर लगाम लगाएं।
=======
राष्ट्रीय महासचिव ने ये भी कहा-
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के प्रचार में व्यस्त हैं और मुख्यमंत्री शराबबंदी में। अब तो दोनों की जुगलबंदी भी होने लगी है।
* केंद्र सरकार की नोटबंदी मजदूरों के लिए कामबंदी साबित हुई है। इसलिए हमने मोदी हटाओ रोटी बचाओ का नारा दिया है।
* सामाजिक न्याय बिहार सरकार और नीतीश कुमार का एजेंडा है। पर अभी जिस तरीके से सरकारी मशीनरी गरीबों का दमन कर रही है और नीतीश कुमार चुप हैं, इसे देखकर लगता है कि सामाजिक न्याय भी जुमला हो जाएगा।
=======
बिहार का व्यापम घोटाला है बीएसएससी पर्चा लीक
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीएसएससी पर्चा लीक प्रकरण को बिहार का व्यापम घोटाला कहा जा सकता है। इस मामले में पकड़े गए सचिव ने जिन सात मंत्रियों, 29 विधायक एवं नौ आइएएस के शामिल होने की बात कही है उसका नाम सामने लाया जाना चाहिए। सरकार ईमानदार है तो इसकी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
========
स्टेशन से तिलकामांझी चौक तक की पदयात्रा
माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने अधिकार यात्रा के तहत स्टेशन चौक से तिलकामांझी चौक तक करीब साढ़े तीन किमी पदयात्रा की। उनके साथ पार्टी और विचारधारा से जुड़े मुकेश मुक्त, एसके शर्मा व करीब 50 समर्थक साथ चल रहे थे। इनके आगे लाउडस्पीकर लगी दो गाड़ियां चल रही थीं जो अधिकार यात्रा के उद्देश्य और महासचिव के शामिल होने की जानकारी दे रही थी। सुबह नौ बजे के करीब यह यात्रा शुरू हुई और दस बजे के करीब तिलकामांझी चौक पहुंची। यहां माले नेता ने शहीद तिलकामांझी को पुष्पांजलि अर्पित की और अपने मोबाइल में उनकी तस्वीर भी ली।
========
जाम की बनी स्थिति
तिलकामांझी चौक पर यात्रा पहुंचने के बाद यहां जाम की स्थिति बन गई। खासकर पुष्पांजलि से लेकर नुक्कड़ सभा तक करीब एक घंटे तक यहां का यातायात प्रभावित रहा। माले नेता तिलकामांझी की प्रतिमा के नीचे खड़े होकर भाषण दे रहे थे और गोलंबर के चारों ओर लोग खड़े हो गए थे। लाउडस्पीकर लगी दोनों गाड़ियां एवं माले नेता की गाड़ी भी इससे सटकर खड़ी हो गई तो आवागमन प्रभावित होने लगा। दस मिनट तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे और यातायात को सुचारू कराने की कोशिश में लगे रहे। यात्रा में शामिल नेताओं के कटिहार की ओर कूच करने के बाद यातायात सामान्य हो पाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।