Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में लेनदेन के पैसे बंटवारे को लेकर पुलिस बलों के बहस का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 01:34 PM (IST)

    नवगछिया पुलिस जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में पैसे के बंटवारे को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक वरीय पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि यह वीडियो भवानीपुर ओपी पुलिस का है। 

    Hero Image

    वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिले में एक वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दिया है।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में कथित रूप से सरकारी बोलेरो वाहन के अंदर पुलिसकर्मियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर बहस होती दिख रही है।

    वीडियो में आगे बैठे वरीय पुलिस अधिकारी और पीछे बैठे एक पदाधिकारी और बीएचजी गार्ड के बीच तीखी छिड़ी हुई है। लोगों में चर्चा है कि उक्त वीडियो भवानीपुर ओपी पुलिस का है।

    हालांकि, दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वरीय अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंची है और उनलोगों ने इस बहस में भिड़े पुलिस बलों की पहचान भी कर ली है।

    आशंका जताई जा रही है कि बोलेरो में पीछे बैठे किसी व्यक्ति ने ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद सुबह से ही यह ट्रोल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें