PM नरेंद्र मोदी ने लवली को भेजा पत्र, लेटर में लिखे तीन शब्द पढ़कर आप कहेंगे अद्भुत हैं हमारे प्रधानमंत्री जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के सुल्तानगंज की लवली रानी को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने जन्मदिन की बधाई देने के लिए लवली रानी को धन्यवाद दिया है। इस दौरान उन्होंने पत्र में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का भी प्रयोग किया है।

ऑनलाइन डेस्क, भागलपुर। भागलपुर की लवली रानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजा है। यह पत्र लवली रानी के उस पत्र का जवाब है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी। बधाई का पत्र मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लवली रानी को धन्यवाद देते हुए पत्र भेजा है। इसे पढ़कर आप कहेंगे जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद पत्र में भी पीएम में देश की विकास की चर्चा की है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उल्लेख्य किया है। यहां बता दें कि पीएम मोदी ने लवली रानी प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर्व राखी भी भेजती हैं। राखी प्राप्त होने के बाद पीएम मोदी उन्हें पत्र के माध्यम से जवाब भी देते हैं। लवली रानी और नरेंद्र मोदी के बीच के बीच खास रिश्ता बन गया है।
क्या है भागलपुर की लवली रानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबंध
लवली रानी, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत निवासी निर्दोष मिश्रा की पत्नी हैं। लवली रानी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवली रानी को पत्र भेजकर स्नेहिल धन्यवाद कहा है। पत्र में लिखा है कि "जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए आपका हृदय से धन्यवाद। आपका स्नेहिल संदेश पाकर मैं अभिभूत हूं। देशवासियों से निरंतर मिलने वाले अपार स्नेह को मैं अपना बहुत बड़ा सौभाग्य मानता हूं। मेरे प्रति आपका यह विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे देश की सेवा में दिन-रात खुद को खपाने की ऊर्जा देती है। जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका एक बार फिर से धन्यवाद। ईश्वर से आपके और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।" इसके अलावा पत्र में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की भी चर्चा है। भव्य व विकसित भारत बनाने का संकल्प का जिक्र प्रधानमंत्री ने पत्र में किया है। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए धन्यवाद पत्र को पाकर लवली रानी काफी खुश व गदगद हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें कई पत्र भेजे हैं, जिसे वे सहेजकर रखे हैं। इस पत्र का पढ़कर लोग कर रहे हैं कि धन्यवाद मत्र में भी देश की चिंता... विकास कैसे हो इसकी चर्चा... धन्य हैं हमारे प्रधानमंत्री जी।
प्रत्येक माह एक या दो पत्र लिखती है लवली
लवली रानी के पति निर्दोष कुमार मिश्रा भारतीय रेलवे भागलपुर में कार्यरत हैं l लवली रानी पिछले छह वर्षों से हर वर्ष पीएम मोदी को राखी भेजती है। लवली रानी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती हैं। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिलें, इसके लिए जानकारी भी देतीं हैं, मदद करतीं हैं। उन्होंने लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।