Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Rail Line Bihar: बिहार में गंगा नदी पर डबल लाइन वाला चौथे रेल पुल का निर्माण... विक्रमशिला-कटरिया न्यू रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:54 PM (IST)

    Bihar New Rail Line बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला से कटरिया न्यू रेल लाइन पर गंगा नदी में बनने वाले रेल पुल के लिए 421.6036 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने 16 गांवों के लिए नोटिस जारी किया है। रैयतों से 30 दिन के भीतर चयनित भूमि के लिए आपत्ति मांगी गई है।

    Hero Image
    Bihar New Rail Line: बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला-कटरिया न्यू रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar New Rail Line बिहार में गंगा नदी पर डबल लाइन वाले चौथे रेल पुल का निर्माण इसी साल से शुरू कराने की योजना काम किया जा रहा है। तीन सालों में परियोजना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। देवघर-गोड्डा से विक्रमशिला-भवानीपुर होते हुए बटेश्वर स्थान कटेरिया गंगा पुल बनना है। भागलपुर के पास गंगा पर 26.23 किलोमीटर लंबी विक्रमशिला-कटरिया न्यू डबल रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2549.17 करोड़ रुपये की लागत से विक्रमशीला-कटरिया रेलवे लाइन के तहत भागलपुर में गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण किया जाएगा। यह भागलपुर का पहला और बिहार का पांचवां रेल पुल होगा। भागलपुर में अबतक विक्रमशिला सेतु और उसके समानांतर निर्माणाधीन नया पुल और अजगैवीनाथ धाम-अगुवानी पुल, विजय घाट पुल सड़क वाला है। 26.23 किलोमीटर लंबा पुल न सिर्फ दो नेशनल हाइवे को जोड़ेगा, बल्कि इसके बनने से कोसी और सीमांचल क्षेत्र का पूर्वी बिहार यानी अंग क्षेत्र से भी रेल संपर्क जुड़ जाएगा।

    भागलपुर में गंगा नदी पर नया रेल पुल वाई आकार का होगा। इसमें पुल के दोनों तरफ से रेललाइन मिलेगी। उत्तर में कटरिया और नवगछिया तथा दक्षिण दिशा में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशन की तरफ बटेश्वर स्थान के पास लाइन जुड़ेगी। नई रेललाइन के प्रस्ताव से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और गतिशीलता में सुधार होगा। मुख्य पुल की लंबाई 2.5 किलोमीटर होगी। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेगा।

    यह पुल बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों से भी एक-दूसरे जिले को जोड़ सकेगा। कोसी क्षेत्र का भागलपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर, रांची आदि शहरों से रेल संपर्क आसान हो जाएगा। यह पुल उत्तर और पूर्वी भारत का अतिरिक्त रेल कारिडोर का काम करेगा। इसे मेगा रेल कारिडोर नाम दिया जाएगा। दूसरी ओर, इस परियोजना के पूरा होने पर कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ भागलपुर से नई ट्रेनें चलाई जाएगी। यात्रियों को सुविधा होगी।

    भागलपुर जिले में 421.6036 एकड़ जमीन अधिग्रहण

    विक्रमशिला से कटरिया के रेल पुल का निर्माण और रेलखंड के लिए भागलपुर जिले में 421.6036 एकड़ जमीन अधिग्रहण होगा। जिला भू-अर्जन कार्यालय से 16 गांवों के लिए 20 (क) का नोटिस जारी कर दिया गया है। रैयतों से 30 दिन के भीतर चयनित भूमि के लिए आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद रैयत दावा और आपत्ति दर्ज नहीं करा पाएंगे।

    जो भूमि चयनित हुई है उसमें परती, धनहर, रास्ता, भीठ दो प्रकार की जमीनें हैं। इससे पहले रेलवे ने ड्रोन सर्वे से 18 मौजों में जमीन चिह्नित की थी। जिला भू अर्जन कार्यालय में रेलवे ने अपनी जमीन खोजने और मार्किंग कराने के लिए आवेदन दिया है। सैदपुर, मदरौनी गोविंदपुर और मदरौनी पछियारी टोला, अंतीचक में जमीन चिह्नित नहीं हो सकी है।

    कहलगांव बटेश्वर स्थान के पास बनने वाले इस रेल पुल की लंबाई चार किमी होगी। 1153 करोड़ रुपये की लागत से डबल लाइन पुल करीब 13 मीटर चौड़ा होगा। काम शुरू होने के तीन साल के भीतर काम शुरू पूरा करना होगा। वहीं, कुल 2178.38 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में बटेश्वर स्थान से गंगा पर पुल और विक्रमशिला से नवगछिया तक रेल लाइन भी बिछनी है।

    पुल बनने से ट्रेनें विक्रमशिला से कटरिया होते हुए नवगछिया पहुंच जाएंगी। इससे तीन घंटा समय बचेगा। पीरपैंती-नवगछिया, भागलपुर-साहेबगंज, पटना-हावड़ा रेल लाइन देवघर-दुमका व गोड्डा को जोड़ते हुए पांच बाइपास चालू हो जाएंगे।

    इन गांवों-मौजों की जमीन चिह्नित

    1. नैनसिंह- 7.98 एकड़
    2. सैलेन्द्रा- 14.4075 एकड़
    3. सैलेन्द्रा इंग्लिश- 4.265 एकड़
    4. सैदपुर- 19.785 एकड़
    5. बिशुनपुर- 12.001 एकड़
    6. लौगाई- 11.8075 एकड़
    7. हवीवपुर- 19.1525 एकड़
    8. परशुरामचक- 20.2675 एकड़
    9. संगलबहिता- 40.7125 एकड़
    10. भवानीपुर- 0.27 एकड़
    11. नंदगोला- 32.33 एकड़
    12. मधोरामपुर- 51.3776 एकड़
    13. तिनटंगा- 49.5425 एकड़
    14. अाजमाबाद- 23.3375 एकड़
    15. रंगरा- 94.21 एकड़
    16. भवानीपुर- 20.1575 एकड़