Bihar News: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पगला गए हैं, अबकी इनको कोई नहीं पूछेगा; जीतन राम मांझी ने लालू यादव को भी धो डाला
Bihar Politics केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भागलपुर में रविवार को उद्योग विभाग की समीक्षा और पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पगला गए हैं। इनको कोई नहीं पूछ रहा। मांंझी ने कहा कि पटना और गया के बाद भागलपुर में बिहार का तीसरा टेक्नोलाजी सेंटर खुलेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Politics केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को भागलपुर में वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व तेजस्वी यादव दोनों पगला गए हैं। 2025 विधानसभा चुनाव में उनको कोई पूछने नहीं जा रहा। दोनों बौखलाहट व निरर्थक यात्रा पर हैं। बिहारी संयमित है। यहां गाली-गलौज और हिंसा की बात नहीं चलती। जो इस तरह की बात करते हैं उसको जनता जवाब देगी।
मंत्री ने कहा, इन दोनों को दिन में तारे दिख रहे हैं। कह रहे हैं कि वाेट की चोरी हो रही है। जबकि चुनाव आयोग सतत प्रक्रिया के तहत कार्य कर रही है। मतदाता सूची में 20 लाख मरे हुए लोगों का नाम है। 20 लाख लोगों का अता-पता नहीं है। चार से पांच लाख लोगों का दूसरे जगह नाम हैं। इनका वोट लेकर वो जीतते हैं। अगर किसी का नाम नहीं है तो वो जुड़वा सकते हैं।
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। लगातार विशेष पैकेज दिया जा रहा है। इस प्रकार का पीएम कोई दूसरा नहीं मिलने वाला है। उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सीएम कार्यकाल में पहले किडनैप होता था। दो दिनों के बाद लालू यादव अपराधी और पीड़ित को बिठाकर फिरौती की राशि दिलवाते थे। कहते थे कुछ लेकर छोड़ दो। आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हेांगे। हमारी पार्टी के लोग 40 सीटों पर दावा कर रहे हैं लेकिन एनडीए तय करेगा कितनी सीट मिलेगी। दशरथ मांझी का घर बनने पर कहा कि बिहार सरकार ने घर बनाकर दिया। राहुल गांधी प्लास्टर करवाकर बस ढोंग कर रहे हैं।
अमेरिका के टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा भारत
मंत्री ने कहा, किसी के आगे भारत न झुका है और नहीं कभी झुकेगा। अमेरिका के टैरिफ पर मंत्री ने कहा कि जब पोखरण में परीक्षण हुआ तो अधिकांश देश विरोध में थे। फिर भी भारत चुनौतियों का सामने करते हुए आगे बढ़ा। बाजार पर टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अमेरिका में ही विरोध शुरू हो गया। कोर्ट ने भी टैरिफ पर रोक लगा दी है।
भागलपुर में खोला जाएगा बिहार का तीसरा टेक्नालाजी सेंटर
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को भागलपुर में थे। उन्होंने कहा कि सूबे में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तत्पर है। राज्य में पहले कोई टेक्नोलाजी सेंटर सेटर नहीं था। अब पटना व गया में सेंटर खुलेगा। जबकि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमइ) द्वारा तीसरा टेक्नालाजी सेंटर भागलपुर में खोला जाएगा। इसके साथ एक्सटेंशन सेंटर भी खोला जाना है। इन दोनों सेंटर से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। टेक्नालाजी सेंटर में उद्योग को नई तकनीक के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन, एमएसएमई और खादी ग्राम उद्योग आयोग का प्रमंडल स्तरीय कैंप कार्यालय भी भागलपुर में खोला जाएगा। जिससे रोजगार व प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन कार्यालय से 10 करोड़ रुपये से नीचे का उद्योग लगाने वालों को तकनीकी व वित्तीय सहायता मिलेगा।
नोडल पदाधिकारी को फाेन कर लगाई फटकार
रेशम उद्योग के विकास को लेकर सिल्क कलस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि बुनकरों को सुविधा मिल सके। इससे सिल्क उद्योग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। अभी बुनकरों को दो अलग वर्ग में लाभ मिल रहा है, लेकिन उद्योग लगाने में सामान रूप से लाभांवित किया जाएगा। बताया गया कि खादी ग्राम उद्योग आयोग का लाभ इसलिए नहीं मिलता क्योंकि पटना से कोई अधिकारी यहां नहीं आते। उन्होंने नोडल पदाधिकारी को फाेन कर फटकार लगाते हुए भागलपुर में कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जीतन राम मांझी ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की ओर से टाउन हाल में आयोजित "जन समर्थन सभा" को भी संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।