कटिहार की 'परी' को न्याय दिलाने के लिए PARI ने उठाई आवाज, RJD और AAP ने निकाला कैंडल मार्च
Justice For Katihar Girl के साथ परी फाउंडेशन ने कटिहार में एक बच्ची के हत्या मामले पर आवाज उठाई है। कटिहार में हुई बच्ची की हत्या मामले पर आरोप है कि ...और पढ़ें

जागरण टीम, कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर की बघौरा पंचायत के एक गांव में हुई बच्ची की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए समाजिक संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गई है। दुष्कर्म मामलों में आवाज उठाने वाले PARI फाउंडेशन ने हैश टैग जस्टिस फार कटिहार गर्ल के साथ मृतका के स्वजनों को न्याय दिलाने का आह्वान किया है। मामले में आरोप है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर इस कुकृत्य को छिपाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्चियों के साथ हो रहे अन्याय पर आवाज उठाने वाली सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने कहा, 'जब तक न्याय नहीं, तब तक चुप नहीं, बिहार की बेटी को न्याय चाहिए।'
आरोपितों को मिले फांसी की सजा : राजद
नाबालिग बच्ची की जघन्य हत्या के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की। राजद नेता सैयाद आलम पिंकू के नेतृत्व में आजमनगर बाजार में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मस्जिद चौक से निकलकर बाजार,गांधी चौक, केसरी चौक होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। राजद नेताओं ने स्पीडी ट्रायल चला दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। इस मौके पर मोहम्मद शहाबुद्दीन मोहम्मद, शमशाद आलम, रिजवान राही, मुर्शीद अहमद,रिजवान अहमद, नाहिद आलम,आफताब हुसैन आदि मौजूद रहे।
हत्याकांड के विरोध में आम आदमी पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च
संवाद सूत्र, कटिहार: आजमनगर बघौरा पंचायत के में एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा शहीद चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहीद चौक से निकलकर गल्र्स स्कूल रोड, मंगलबाजार सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस शहीद चौक पहुंचकर सभा में बदल गया। आप नेताओं ने कहा कि दुष्कर्म के बाद नाबालिग की जघन्य हत्या की गई। घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। आप नेताओं ने महिला अत्याचार की बढ़ती घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है। इस मौके पर जिला प्रभारी बिनोद राज झा, नसीम अहमद, प्रेम यादव, द्वारका महतो, निशांत मंडल, वसीम, नाजिर, सुनील यादव, चंदन, तनवीर, मो फिरोज, मो कुर्बान अली, दिलीप सिंह,हाकिम अली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।