ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्णिया, जानिए... क्या है उनका कार्यक्रम
ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल पूर्णिया के पूर्व जिलाधिकारी रह चुके हैं। पूर्णिया पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रात्रि में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे हैं। वे शुक्रवार को प्रमंडल के सभी चारों जिले के विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तथा योजनाओं की जांच करेंगे। विदित हो कि ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल पूर्णिया के पूर्व जिलाधिकारी रह चुके हैं। पूर्णिया पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रात्रि में उन्होंने सर्किट हाउस में विश्राम किया।
मिले रूट चार्ट के अनुसार सचिव पंकज पाल शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 9.30 बजे विभागीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया, किशनगंज के अधीक्षण अभियंता, पूर्णिया, धमदाहा, बायसी, अररिया, फारबिसगंज, कटिहार, बारसोई, मनिहारी के कार्यपालक अभियंता भाग लेंगे। बैठक में वे चल रही विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा निर्देश देंगे। बैठक के बाद दोपहर 2.30 बजे वे पूर्णिया और अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग की चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। पुन: शुक्रवार की रात्रि को वे पूर्णिया सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे तथा शनिवार को सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
दूरभाष पर सचिव पंकज पाल ने बताया कि विभागीय योजनाओं की जांच एवं समीक्षा के लिए वे पूर्णिया आए हैं। कहा कि योजना कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण भी करना है। बताया कि वे समीक्षा बैठक के बाद योजनाओं की जांच भी करेंगे तथा गड़बडी पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।