रानीगंज में हर किसी में दहशत... जम्मू कश्मीर से न आ जाए अपनों कोई बुरी खबर

जम्‍मू कश्‍मीर में आतांकियों ने जिस तरह से बिहार के दो मजदूरों को निशाना बनाया है उससे हर कोई चिंतित हैं। दोनों मजदूर अ‍ररिया के रानीगंज के रहने वाले थे। यहां के कई और मजदूर भी वहां रह रहे हैं। ऐसे में यहां के लोब अब....