मुखिया जी मन होखे त बोली.. फिर क्या बार बालाओं संग पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाए ठुमके, बांका से वीडियो वायरल
मुखिया जी मन होखे त बोली... ये गाना जैसे ही मंच पर बजा। क्या मुखिया जी और क्या वार्ड सदस्य सभी नाचने लगे। बार बाला पर जमकर पैसा उड़ाने लगे। इस दौरान उन्हें ये भी नजर नहीं आया कि लोग कैमरे में उनकी ये हरकत कैद कर रहे हैं।

संवाद सूत्र, शंभुगंज (बांका) : बांकाि जिले के मालडीह पंचायत के भागवतचक पीपरा खेल मैदान पर काली मंदिर के समीप बुधवार की रात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बंगाल और झारखंड राज्य से पहुंचे बार-बालाओं के साथ आयोजन समिति के सदस्यों एवं कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में फूहड़ गीत एवं अश्लील डांस की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वैसे, वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण द्वारा नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भागवतचक मैदान पर मा काली क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। मैच के मुख्य अतिथि बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंतराज थे। मंत्री जयंतराज द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को दिन में ट्राफी देने के बाद देर शाम को आयोजन समिति द्वारा उक्त सभा मंच पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के बीच-बीच में होता रहा भगदड़
रंगारंग कार्यक्रम में नर्तकियों के साथ कुछ नशेड़ियों द्वारा ठुमके लगाने की होड़ में भगदड़ मच गई। यहां तक कि दो पक्षों के बीच मारपीट की समस्या उत्पन्न हो गई। किसी तरह बुद्धिजीवियों ने मामले को शांत किया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया अनार देवी ने बताया कि क्रिकेट मैच समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ था। लेकिन वे कार्यक्रम प्रारंभ होते ही घर लौट आईं थी। सरपंच सुलेखा देवी ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा क्रिकेट मैच और कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने कहा कि किसी ग्रामीणों द्वारा नाच - गाना होने की सूचना दी गई थी। जब तक कि पुलिस स्थल पर पहुंचती कार्यक्रम बंद हो चुका था। वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। यहां बता दें कि जिले में लगतार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
(नोट- दैनिक जागरण किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में जमीन पर चल रही चर्चा के आधार पर उक्त खबर को संकलित किया गया है।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।