Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अररिया के बिजली मिस्त्री जुम्मन की यूपी के नोएडा में दर्दनाक मौत, घर पर गूंज उठी मातमी चित्कार

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:23 PM (IST)

    बिहार के अररिया जिले के बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत उत्तर प्रदेश के नोएडा में हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। जुम्मन अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 का रहने वाला था।

    Hero Image
    अररिया के किस्मत खवासपुर पंचायत के मोमिन टोला पलासी निवासी था जुम्मन।

    संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 अंतर्गत मोमिन टोला पलासी निवासी स्व फखरूद्दीन अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र मु जुमराती अंसारी उर्फ जुम्मन की मौत यूपी के नोएडा सेक्टर 10 में बिजली का झटका लगने से हो गई। जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 10 में 33 केबी लाईन का काम करते समय अचानक पावर बैक होने से संविदाकर्मी जुमराती अंसारी उर्फ जुम्मन उसकी चपेट में आ गया और झुलस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद दूसरे साथियों ने उनको घायल अवस्था में नोएडा के हास्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची फेज वन थाना पुलिस ने शवका पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार को स्वजनों को सौप दिया गया। मृतक यूपी नोएडा सेक्टर नौ पिछले कई वर्षों से रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक मजदूर अपने पिछे पत्नी सहित चार पुत्र व दो पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे।

    गमगीन स्वजन शव आने के इंतजार में हैं। स्थानीय लोगों में सपा नेता मुन्ना आलम, सुल्तान अंसारी, असगर अंसारी, मुफ्ती मुबारक अंसारी, फिरोज ठिकेदार, अख्तर अंसारी, पंसस आजाद अंसारी, पूर्व पंसस नजीर अंसारी, वार्ड सदस्य मुस्ताक अंसारी, इस्लाम अंसारी, जुबरैल अंसारी, जाबीर अंसारी, दाऊद अंसारी, कुददुश अंसारी, महमूद अंसारी, मोती अंसारी, नससम अंसारी आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा एवं प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है।

    परमान नदी में मिला शव

    शुक्रवार शाम को शहर के मीर शिकार टोला वार्ड संख्या 28 स्थित परमान नदी किनारे पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात महिला का शव मिला। जानकारी मिलते ही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू व नगर थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया की महिला का शव पानी से बरामद हुआ,लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी है।