Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही मुझको सजा दी प्यार की...'' बिहार में प्रेमी की लाश संग लिपटी प्रेमिका का दर्द

    वो तड़पता रहा...तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। प्रेमी के शव के साथ लिपटी प्रेमिका का दर्द भी कम नहीं था। अपने माता-पिता भाई और जीजा पर हत्या का आरोप लगाती रही। प्रेमिका की चीखों ने लोगों को स्तब्ध कर दिया।

    By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार में प्रेमी की करंट लगाकर निर्मम हत्या का मामला...

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर: प्यार जब दोनों तरफ से हो और लड़का-लड़की राजी हो और बालिग हो, तो कानून भी इसकी इजाजत देता है कि वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर बन सकते हैं। लेकिन इसके इतर, बुधवार को बिहार में जो कुछ हुआ। वो इतना दर्दनाक है, जिसके बारे में सोचते ही रूह कांप उठे। प्रेमिका चिल्लाती रही कि मत मारो मेरे बाबू (प्रेमी) को लेकिन... लेकिन घर वालों ने एक न सुनी और तड़पा-तड़पा कर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस लव स्टोरी का अंत यहां तक नहीं हुआ। अपने प्रेमी की लाश के सामने बिलख रही प्रेमिका, उसके पोस्टमार्टम तक शव के साथ लिपटी रही। दहाड़ मारकर प्रेमिका की आंखों के आंसू भी सूखने लगे लेकिन चेहरे के भाव ने मौके पर मौजूद लोगों के दिलों को पिघला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही पंचायत के बढ़ोआ गांव का है। यहां एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का तरीका, बेहद ही दर्दनाक रहा। उसे पहले पीटा गया, फिर शरीर पर करंट लगाया गया। इससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसकी चीखें... ऐसा अहसास करवा रही थी कि आज भी समाज में रूढ़ीवादिता बरकरार है। इस युवक की मौत के बाद उसकी प्रेमिका सामने आई। प्रेमिका युवक के शव से लिपट-लिपटकर रोने लगी। गमजदा प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि माता-पिता, भाई, तथा जीजा जी ने मिलकर मेरे बाबू को पीट पीटकर और बिजली का करंट लगातार मार डाला है।

    उसने बताया कि हम दोनों लंबे समय से एक दूसरे से बात कर रहे थे। एक दूसरे से प्रेम भी करते थे। लेकिन पैसों की कमी के चलते हमने ये रिश्ता छिपाए रखा। सोचा था कि जब इंतजाम हो जाएगा तो इस रिश्ते के बारे में सबको बताकर शादी कर लेंगे और ऐसा हुआ भी। मेरी शादी के बारे में जब घर वालों ने बात करनी शुरू की तो मैंने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया। इस बाबत ही मेरा बाबू मेरे घर आया था। घर समाज के लोगों के साथ देर रात तक बातें भी हुई। सुबह मैं उठी तो मुझसे कहा गया कि चलो तुम्हारी शादी करवा देते हैं। लेकिन मेरे बहनोई ने मुझे धमकी दी और कहा कि तुम दोनों को काटकर फेंक देंगे। इसके बाद पूरा घर मुझपर हावी हो गया। उधर प्रेमी की हत्या कर दी गई।

    इस पूरे मामले पर पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है। इधर प्रेमिका का कहना है कि वो अब अपने बाबू की विधवा बनकर ही रहेगी। वो किसी के साथ शादी नहीं कर सकती। मेरे बाबू को जिसने भी मारा है, उन्हें जेल हो। प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल है। रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हत्यारोपी प्रेमिका के पिता धीरेंद्र यादव और भाई रविकांत कुमार को गिरफ्तार लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया निवासी उमेश यादव का पुत्र छोटू कुमार का रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसाही पंचायत के बढ़ोआ गांव निवासी धीरेंद्र यादव की पुत्री आरती कुमारी से दो वर्ष से अधिक दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समाज के सामने यह मामला कई बार आया था। लेकिन लड़की के स्वजनों को कोई आपत्ति नहीं होता देख ग्रामीण पूर्व में नजरंदाज करता रहे। लेकिन मंगलवार को युवक के प्रेमिका के घर पहुंचते ही मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

    रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। दो को गिरफ्तार किया गया है। युवक के स्वजन के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह कहते हैं, 'इस तरह की घटनाएं रूढ़ीवादी समाज में घटित होती हैं, जहां शिक्षा का आज भी अभाव है। आज जमाना बदल रहा है। लेकिन लोग अपनी पुरानी मानसिकता को लिए बैठे हैं। उक्त मामले में दोनों एक ही जाति और समुदाय के बताए जा रहे हैं। ऐसे में पहल करनी चाहिए थी कि दोनों की राजी खुशी शादी करा देते लेकिन। ऐसे मामलों में समाज के लोग भी तमाशबीन बने रहते हैं, जबकि उन्हें भी आगे बढ़कर मामले को सुलझाना चाहिए ताकि इस तरह की आनर किलिंग न हो सके।'