Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरा और छठ में जेनरल से एसी क्लास तक पैक

    भागलपुर। अगले माह दशहरा फिर नवंबर में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ। इन त्योहारों में

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2020 07:52 PM (IST)
    दशहरा और छठ में जेनरल से एसी क्लास तक पैक

    भागलपुर। अगले माह दशहरा फिर नवंबर में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ। इन त्योहारों में शामिल होने के लिए महानगरों में रहने वाले हजारों परिवार घर पहुंचते हैं, लेकिन दशहरा और छठ पर्व को लेकर कोविड स्पेशल ट्रेनों की सीटें अभी से ही बुक हो गई हैं। स्थिति यह है कि 29 अक्टूबर के बाद ही बर्थ खाली है। वहीं, 14 नवंबर को दीपावली है, जिसमें दोनों स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। हालांकि 21 नवंबर से छठ महापर्व है। ऐसे में 19 से 24 नवंबर तक दोनों स्पेशल ट्रेनों में एक भी सीट खाली नहीं है। प्रतीक्षा की सूची भी 400 पार कर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    तत्काल ही एकमात्र विकल्प

    सीट खाली नहीं होने के कारण इस बार लोगों को पर्व में जैसे-तैसे घर पहुंचना पड़ेगा। ऐसे में तत्काल टिकट से राहत मिलने की उम्मीद है। विभिन्न शहरों में नौकरी, रोजगार या अध्ययन कर रहे लाखों लोग इन दोनों पर्व में शामिल होने के लिए घर पहुंचते हैं। परेशानी से बचने के लिए कई लोगों ने पहले से ही ट्रेनों में आरक्षण करा लिया है। जो लोग अंतिम समय में टिकट कराने की आस लगाए बैठे हैं, उनके लिए अब ट्रेनों में सीट मिलना असंभव दिख रहा है।

    --------------------

    ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

    छठ बिहार का महापर्व है। इसके कारण बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में आरक्षण के लिए ज्यादा मारामारी है। इनमें विक्रमशिला कोविड स्पेशल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल, नवगछिया रूट की अवध असम, कर्मभूमि स्पेशल में लंबी वेटिंग लिस्ट है।

    ----------------------

    कोविड स्पेशल में तत्काल के नियम

    -ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से एक दिन पहले उस गाड़ी में तत्काल कोटे की सीटों पर आरक्षण होगा

    - एसी कोचों में सुबह दस बजे और स्लीपर में ग्यारह बजे से तत्काल टिकट कटेगा।

    - तत्काल टिकट का टोकन रेलवे काउंटर पर सुबह 5 बजे से मिलेंगे।

    - आरक्षण फार्म में घर का पूरा पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

    - तत्काल फार्म पर अधिकतम चार यात्रियों के ही टिकट काटे जा सकेंगे।

    - ऑनलाइन और काउंटर टिकट कंफर्म ही बनवाएं, क्योंकि वेटिंग का टिकट कोविड स्पेशल में मान्य नहीं है।