बिड़ला ओपन माइंडस को सीबीएसई सेकेंडरी लेवल की मान्यता
शहर के प्रतिष्ठित बिड़ला ओपन माइंडस स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए खुशखबरी है।
भागलपुर। शहर के प्रतिष्ठित बिड़ला ओपन माइंडस स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए खुशखबरी है। स्कूल को सीबीएसई सेकेंडरी लेवल की संबद्धता में शामिल कर लिया गया है। अब स्कूल के नवम वर्ग के बच्चे बोर्ड फॉर्म भरकर दसवीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कम समय में स्कूल को यह उपलब्धि मिलना काफी मायने रखता है। प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार का दिन स्कूल के लिए काफी शुभ रहा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई से सेकंडरी लेवल की संबद्धता मिल गई है। दिसंबर 2019 में बोर्ड से जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। इसमें कटिहार नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार और विजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य कृष्णन ने स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल की आधारभूत संरचना, पठन-पाठन शैली और शिक्षकों का बच्चों के पढ़ाई करने के तरीकों का बारीकी से देखा और सराहना की थी। प्राचार्य ने बताया कि अगले साल 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड को आवेदन दिया जाएगा। निदेशक राजीव रंजन ने खुशी जताते हुए विद्यालय परिवार का हौसला बुलंद किया। प्राचार्य ने स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।