शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, मार्क ऑन ड्यूटी की सुविधा सिर्फ इस तारीख तक रहेगी मान्य
भागलपुर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। अब सभी प्रकार की प्रतिनियुक्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। मार्क ऑन ड्यूटी की सुविधा 31 जुलाई तक ही मान्य रहेगी जिसके बाद ई-शिक्षा कोष से प्रतिनियुक्ति होगी। शिक्षकों को भौगोलिक स्थिति पहचान प्रणाली के माध्यम से टैग किया जाएगा और उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के साथ-साथ राज्य भर में शिक्षकों की सभी प्रकार की प्रतिनियुक्ति अब सिर्फ ऑनलाइन होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25 जुलाई को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मार्क ऑन ड्यूटी की सुविधा सिर्फ 31 जुलाई तक ही मान्य रहेगी।
इसके बाद ई-शिक्षा कोष से यह विकल्प बंद कर दिया जाएगा। डीईओ राजकुमार शर्मा ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है। जारी पत्र के अनुसार 31 जुलाई के बाद किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति सिर्फ ई-शिक्षा कोष में दिए गए प्रतिनियुक्ति मॉड्यूल के माध्यम से ही की जा सकेगी। इसमें प्रतिनियुक्त शिक्षकों को उनके कार्यस्थल पर भौगोलिक स्थिति पहचान प्रणाली के माध्यम से टैग किया जाएगा।
इसके बाद ही उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। वहीं, चुनाव, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अन्य विशेष कार्यों के लिए नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सूची संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि नियमानुसार प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों द्वारा प्रतिनियुक्ति के लिए दिए गए आवेदन अब स्थापना शाखा के प्रभारी लिपिक इंद्रजीत कुमार के माध्यम से ही भेजे जाएंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन अनुमोदन प्राप्त शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।