Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब एक अप्रैल तक चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल समेत इन ट्रेनों की बढ़ाई गई परिचालन अवधि, जानिए...

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 12:13 PM (IST)

    त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है। अब बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल को 31 मार्च 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल को 30 मार्च 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है।

    जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई सहित आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी जारी रहेगा। रेलवे की ओर से इसको लेकर नया नोटरिफिकेशन जारी नहीं किया है। यह पहले की तरह निर्धारित समय और निर्धारित रूटों पर चलेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल को 26 मार्च, 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल को 31 मार्च, 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल को 30 मार्च, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल, 02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल को 31 मार्च, 02344 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल को 01 अप्रैल, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल को 31 मार्च, 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल को 02 अप्रैल, 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल को 31 मार्च, 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल को 01 अप्रैल, 03141 सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर स्पेशल को 31 मार्च, 03142 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह स्पेशल को 01 अप्रैल, 03173 सियालदह-अगरतला स्पेशल को 30 मार्च, 03174 अगरतला-सियालदह स्पेशल को 01 अप्रैल, 03175 सियालदह-सिलचर स्पेशल को 31मार्च, 03176 सिलचर-सियालदह स्पेशल को 02 अप्रैल, 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल को 31मार्च, 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल को 01 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है।

    जमुई समेत आसपास के लोगों के लिए बड़ी राहत

    जमुई, बांका, मुंगेर सहित आसपास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली, पंजाब, मुंबई सहित अन्य शहरों में रहते हैं। ये लोग त्योहार के मौके पर हर साल घर आते हैं। खास कर छठ, दीवाली आदि त्योहारों में लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं। इन लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर साल रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इसके अलावा इन्हें वापसी में भी दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा जाता है। इसको देखते हुए अब रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का समय बढ़ा दिया गया है। इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत होगी। होली के मौके पर घर लौटने वाले प्रवासियों को भी इन ट्रेनों के परिचालन से काफी सुविधा होगी।