Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इग्नू से ज्योतिष व उर्दू से एमए कर सकते हैं छात्र, जानिए

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 05:55 PM (IST)

    इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र से दो वर्षीय मास्टर्स ऑफ आट्र्स ज्योतिष (एमएजेवाई) प्रोग्राम आरंभ किया है। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज द्वारा आरंभ किया जा रहा है । प्रोग्राम का माध्यम हिन्दी एवं संस्कृत होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

    Hero Image
    जुलाई 2021 सत्र से ज्योतिष एवं उर्दू की शुरु होगी पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2021 सत्र से दो वर्षीय मास्टर्स ऑफ आट्र्स ज्योतिष (एमएजेवाई) प्रोग्राम आरंभ किया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज द्वारा आरंभ किया जा रहा है । प्रोग्राम का माध्यम हिन्दी एवं संस्कृत होगा। इस कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं । तत्काल इस कोर्स को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के अंतर्गत एकमात्र इग्नू अध्ययन केंद्र, पूर्णिया पर आरंभ किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातकोत्तर कला उपाधि (ज्योतिष) कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय प्राच्य विद्या के अंतर्गत काल ज्ञान, ग्रह गति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण से लेकर भारतीय ऋषियों के मतों के आधार पर अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं से अवगत कराना है। इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले साल 6300 रूपये का भुगतान करना होगा । वहीं दो सौ रूपये रजिस्ट्रेशन के लिए देने होंगे। वहीं दूसरे वर्ष में 6300 रूपये शुल्क अदा करने होंगे । आवेदक इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा उच्चतर उपाधि होनी चाहिए। दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम में छात्र प्रथम वर्ष में भारतीय ज्योतिष का परिचय एवं ऐतिहासिकता, सिद्धांत ज्योतिष एवं काल , पंचांग एवं मुहूर्त, कुंडली निर्माण एवं द्वितीय वर्ष में फल विचार, गणित, ग्रहण वेध एवं यंत्रादि विचार, संहिता ज्योतिष, ज्योतिर्विज्ञान का अध्ययन कर सकेंगे ।

    अररिया कालेज इग्नू अध्ययन केंद्र पर एमए उर्दू की होगी पढ़ाई

    इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि इसके अतिरिक्त इग्नू ने उर्दू में भी पीजी कोर्स आरंभ किया है । दो वर्षीय इस कोर्स को मास्टर्स ऑफ आट्स उर्दू (एमयूडी) कहा जाएगा । इस कोर्स को भी स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज द्वारा आरंभ किया जा रहा है। इस कोर्स में प्रवेश के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तत्काल इस कोर्स को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के अंतर्गत टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा एवं अररिया कालेज, अररिया अध्ययन केंद्र पर आरंभ किया जा रहा है। समन्वयक प्रो. झा ने बताया कि शीघ्र ही इस कार्यक्रम को इग्नू अध्ययन केन्द्र, पूर्णिया पर भी आरंभ किया जाएगा। दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम में छात्र प्रथम वर्ष में उर्दू भाषा एवं साहित्य, उर्दू गजल, उर्दू फिक्शन, उर्दू नॉन फिक्शन एवं द्वितीय वर्ष में उर्दू नज्म, क्लासिकल उर्दू कविता, क्रिटिसिज्म एंड रिसर्च, मीर तकी मीर एवं मिर्जा गालिब का विशेष अध्ययन कर सकेंगे।