Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भागलपुर सिटी में 12 बजे से बड़े वाहनों की No Entry, छोटी गाड़ियों के लिए ये है Traffic Advisory

    By Alok ShahiEdited By: Alok Shahi
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 07:07 AM (IST)

    Traffic Advisory, No Entry: भागलपुर में काली प्रतिमा की विसर्जन शोभा यात्रा बुधवार की रात से शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विक्रमशिला पुल के रास्ते शहरी क्षेत्र में आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश बुधवार दोपहर से पूर्णत: बंद रहेगा। रात 9 बजे के बाद से विसर्जन रूट पर छोटे-बड़े किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। यह व्यवस्था गुरुवार को विसर्जन तक जारी रहेगी। 

    Hero Image

    Traffic Advisory, No Entry: आज शहर में दोपहर 12 बजे के बाद बड़े वाहनों की नो इंट्री होगी।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Traffic Advisory, No Entry काली प्रतिमा की विसर्जन शोभा यात्रा बुधवार की रात से शुरू होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है।

    शहरी क्षेत्र में विक्रमशिला पुल के रास्ते आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश बुधवार दोपहर से पूर्णत: बंद रहेगा। वहीं रात 10 बजे के बाद से विसर्जन रूट पर किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे, जो अगले दिन गुरुवार को भी विसर्जन तक जारी रहेगा। इसके अलावा 13 जगहों पर ड्राप प्वाइंट बनाए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक प्लान के मुताबिक 13 जगह पर ड्राप गेट रहेंगे। इनमें से नौ जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं।

    डिक्शन मोड़ के पूर्व बस स्टैंड के रास्ते में, डिक्शन मोड़ से गिरधारी साह हटिया जाने वाले रास्ते में, पटल बाबू रोड में गुरुद्वारा रोड से पहले और मुजाहिदपुर थाना के सामने मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सभी जगह पर निगरानी रहेगी। ताकि विसर्जन रूट पर कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सीपीएफ व क्यूआरटी टीम भी रहेंगे।

    इन जगहों पर ड्राप प्वाइंट

    1. कोतवाली चौक पर खलीफाबाग जाने वाले रास्ते 
    2. खलीफाबाग चौक से खरमनचक जाने वाले रास्ते
    3. भगत सिंह चौक हनुमान मंदिर के पास
    4. घंटाघर चौक 
    5. आदमपुर चौक
    6. नया बाजार चौक से गोला घाट
    7. मुसहरी घाट जाने वाले प्रवेश द्वार पर 
    8. मुसहरी घाट जाने वाले बाहरी द्वार पर
    9. मुंदीचक जाने वाले रास्ते में चंपारण मीट हाउस के पास
    10. डिक्शन मोड़ के पूरा बस स्टैंड के रास्ते में 
    11. उल्टा पुल से गिरधारी साह हटिया जाने वाले रास्ते में
    12. पटल बाबू रोड में गुरुद्वारा रोड से पहले
    13. मुजाहिदपुर थाना के सामने

    स्टेशन चौक से मुसहरी घाट का रूट

    1. रेलवे स्टेशन से वेरायटी चौक
    2. वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक
    3. खलीफाबाग चौक से कोतवाली चौक
    4. कोतवाली चौक से बूढ़ानाथ रोड होते हुए मानिक सरकार चौक
    5. मानिक सरकार चौक से आदमपुर
    6. आदमपुर घाट से बड़ी खंजरपुर होते मुसहरी घाट में विसर्जन